×

49 साल पहले 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने वाला यह बल्लेबाज आज मना रहे हैं अपना बर्थडे

पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - July 28, 2017 4:12 PM IST

गैरी सोबर्स एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं © Getty Images
गैरी सोबर्स एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं © Getty Images

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोबर्स वेस्टइंडीज के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में रहे जिन्होंने ‘थ्री डब्ल्यू (क्लाइड वाल्कोट, एवर्टन वीक्स, फ्रैंक वॉरेल) के वेस्टइंडीज क्रिकेट से विदा होने के बाद अपने कंधों पर वेस्टइंडीज क्रिकेट को नया मुकाम दिलवाया। सोबर्स का जन्म 28 जुलाई 1936 को हुआ था। उन्होंने साल 1954 से 1974 तक वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेली। ब्रिज टाउन, बारबाडोस में जन्मे सोबर्स ने 16 साल की उम्र में ही बारबाडोस क्रिकेट टीम की ओर से ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके एक साल बाद ही उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया।

वह टीम में एक गेंदबाज के तौर पर शामिल किए गए थे,लेकिन जल्दी ही उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर भी पैठ बना ली और साल 1958 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला सैकड़ा ठोक दिया इसी पारी को वह आगे बढ़ाते ले गए और 365 रन बनाकर नाबाद रहे। उस दौर में यह किसी भी भी बल्लेबाज के द्वारा टेस्ट में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था। साल 1994 में ब्रायन लारा ने 375 का स्कोर करने के साथ ही यह रिकॉर्ड तोड़ा था। सोबर्स साल 1965 से 1972 तक वेस्टइंडीज के कप्तान रहे। [ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने मार दिए 1 ओवर में 6 छक्के]

इसी दौरान गैरी सोबर्स ने काउंटी क्रिकेट खेलते हुए एक ऐसा कारनामा किया था जिसके बाद वह पूरी दुनिया में छा गए थे। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया। सोबर्स ने 1968 में नाटिंघमशायर के लिए खेलते हुए स्पिन गेंदबाज मैलकम नैश की 6 गेंदों पर 6 लगातार छक्के जड़ दिए। दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में एक गिने जाने वाले सोबर्स को डॉन ब्रेडमैन ने फाइव इन वन क्रिकेटर कहा था।

TRENDING NOW

कुल मिलाकर सोबर्स ने अपने करियर में 93 टेस्ट खेले, 57.78 की औसत से 8,032 रन बनाए और 235 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच उनका चौथी पारी में सबसे बेहतरीन औसत है। इसके अलावा उन्होंने 383 फर्स्ट क्लास मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 28 हजार रन बनाए और 1 हजार विकेट लिए। वह अपने करियर के अंत में नॉटिंघमशायर और साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले। सोबर्स को साल 1975 में एलिजाबेथ द्वितिय ने क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया था। साल 1980 में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ शादी कर ली थी और इस तरह से उन्हें दोहरी नागरिकता मिल गई थी। साल 1998 में आए एक पार्लियामेंट के एक्ट के मुताबिक सोबर्स को बारबोडास के 10 नेशनल हीरो में से एक के रूप में सम्मानित किया गया था।