×

B'day Special: स्विंग के इस 'उस्ताद' ने सचिन को 9 बार भेजा पवेलियन

Happy Birthday James Anderson : जेम्स एंडरसन टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज हैं

James Anderson @twitter (1)

मॉडर्न क्रिकेट में सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में शुमार इंग्लैंड के अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन (Happy Birthday James  Anderson) आज 30 जुलाई 2020 को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दुनिया के किसी भी विकेट पर गेंद को स्विंग कराने की कला में माहिर एंडरसन (James Anderson) ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए। मौजूदा समय में बतौर तेज गेंदबाज सर्वाधिक टेस्ट विकेट एंडरसन के नाम है। एंडरसन इंग्लैंड ओर से सर्वाधिक टेस्ट और वनडे विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं।

टेस्ट और वनडे में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं जेम्स एंडरसन 

साल 1982 में लंकाशायर के बर्नले में जन्में इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को गेंद को दोनों ओर से स्विंग कराने में महारत हासिल है। 6 फीट 2 इंच लंबे छरहरे कद के एंडरसन ने 153 टेस्ट मैचों में कुल 589 विकेट चटकाए हैं जो इंग्लैंड की ओर से किसी गेंदबाज का सर्वाधिक है। उन्होंने इस दौरान एक टेस्ट पारी में 28 बार 5 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं जबकि 27 बार 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में किया था डेब्यू 

एंडरसन ने साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। साल 2007 एंडरसन के करियर के लिए बेहतरीन रहा। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया और वह इंग्लैंड के पेस अटैक के अगुआ बन गए। 194 वनडे में एंडरसन ने 269 विकेट चटकाए हैं जिसमें 11 बार 4 विकेट शामिल है। इस दौरान उनकी बेस्ट गेंदबाजी 23 रन देकर 5 विकेट है।

सचिन तेंदुलकर को 9 बार शिकार बनाया

वर्ल्ड क्रिकेट में जिम्मी एंडरसन के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को 14 टेस्ट मैचों में 9 बार आउट किया है। तेंदुलकर को सर्वाधिक बार आउट करने के मामले में एंडरसन पहले नंबर पर हैं।

टीम इंडिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए हैं

एंडरसन को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ गेंदबाजी काफी रास आती है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 110 विकेट हासिल किए हैं जो किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट है। भारत के बाद जिस टीम के खिलाफ एंडरसन सफल रहे हैं वह है ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) । कंगारूओं के खिलाफ इस तेज गेंदबाज ने अब तक कुल 104 विकेट चटकाए हैं।

घरेलू सरजमीं पर झटक चुके हैं 300 से अधिक विकेट

इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज घरेलू सरजमीं पर अलग अलग मैदानों पर 300 से अधिक विकेट झटका चुका है। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं। ओवरऑल दुनिया के तीन अलग अलग मैदानों पर विकेटों का शतक पूरा करने के मामले में एंडरसन श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

बल्लेबाजी में भी बना चुके हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

एंडरसन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी जलवा बिखेरने में सफल रहे हैं। उन्होंने साल 2014 में भारत के खिलाफ कप्तान जो रूट के साथ 10वें विकेट के लिए 198 रन की साझेदारी की थी जो इस क्रम पर अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने 81 रन की पारी खेली थी। वह टेस्ट क्रिकेट में 90 बार नाबाद रहे हैं। टेस्ट में उनके नाम 1210 रन दर्ज है जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।

फर्स्ट क्लास में झटक चुके हैं 964 विकेट

एंडरसन ने 250 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 964 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें 42 रन देकर 7 विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एंडरसन के नाम कुल 18 विकेट दर्ज हैं।

चोट के कारण टीम से अंदर बाहर होने वाले एंडरसन वर्तमान में केवल टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट से खुद को दूर रखा हुआ है।

trending this week