×

सचिन तेंदुलकर, जॉक कालिस और कुमार संगाकारा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाला गेंदबाज

सचिन तेंदुलकर, जॉक कालिस और कुमार संगाकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं, लेकिन ये तीनों ही बल्लेबाज एक खास गेंदबाज की गेंदों पर सबसे ज्यादा बार आउट हुए

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - July 30, 2016 9:22 PM IST

सचिन तेंदुलकर, जॉक कालिस और कुमार संगाकारा तीनों ही क्रिकेट इतिहास के दिग्गज लेकिन इन तीनों में एक चीज कॉमन है, वो है इन तीनों बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा शिकार करने वाला गेंदबाज। इंग्लैंड का तेज गेंदबाज जिसकी गेंदों को खेलने में इन दिग्गज बल्लेबाजों को परेशानी होती थी और इस वजह से ये अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार इसी गेंदबाज की गेंदों पर आउट हुए। ये तेज गेंदबाज हैं जेम्स एंडरसन। जेम्स एंडरसन के नाम इन तीनों बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड है। तो आइए जानते हैं जेम्स एंडरसन ने इन तीनों को कितनी बार अपनी गेंदों से चकमा दिया।

1. सचिन तेंदुलकर(14 मैचों में 9 बार):

क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में एक गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार जेम्स एंडरसन का शिकार बने। एडंसरन ने सचिन तेंदुलकर को 14 मैचों मे 9 बार पवेलियन का रास्ता दिखा। अपनी शानदार आउटस्विंग के लिए मशहूर जेम्स एंडरसन ने अपनी बाहर जाती गेंदों के साथ- साथ अंदर आती गेंदों से भी सचिन को खूब परेशान किया। [इसे भी पढ़ें-]

2. जॉक कालिस (15 मैचों में 7 बार):

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की बैकबोन कहे जाने वाले जॉक कालिस को भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने का कारनामा अंजाम दिया। अपनी शानदार तकनीक के लिए मशहूर रहे जॉक कालिस कई मौकों पर जेम्स एंडरसन के सामने संघर्ष करते दिखे। जेम्स एंडरसन ने जॉक कालिस को 15 मैचों में 7 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया।

3. कुमार संगाकारा (8 मैचों में 7 बार):

Sachin Tendulkar, Jacques Kallis and Kumar Sangakkara dismissed most times in Test Cricket by James Anderson
फोटो साभार: Getty Images
श्रीलंका के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर पहचाने जाने वाले कुमार संगाकारा भी इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाज जेम्स एंडरसन के फेवरेट शिकार थे। जेम्स एंडरसन ने कुमार संगाकारा को 8 मैचों में 7 बार आउट कर संगाकारा को सबसे ज्यादा बार आउट करने का कारनामा करने वाले गेंदबाज बने।

TRENDING NOW

ये तीनों ही बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। जबकि जेम्स एंडरसन ने इन तीनों को ही सबसे ज्यादा बार आउट कर एक यूनिक रिकॉर्ड अपने नाम किया।