विश्व कप से बाहर होने के खतरे से फाइनल तक इंग्लैंड का सफर शानदार
इंग्लैंड ने विश्व कप का आगाज धमाकेदार किया था लेकिन एक वक्त उसके उपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा था।
इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप की शुरुआत से पहले ही मेजबान इंग्लैंड को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। टीम ने फाइनल में पहुंचकर तमाम क्रिकेट पंडितों के अनुमान को सही साबित किया है।
गुरुवार को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट की आसान जीत दर्ज की और 27 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। टीम ने विश्व कप का आगाज धमाकेदार किया था लेकिन एक वक्त उसके उपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा था।
मेजबान का धमाकेदार अंदाज में आगाज
इंग्लैंड ने विश्व कप का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। इस मैच में उसने 311 रन का स्कोर खड़ा किया और प्रोटियाज टीम को महज 207 रन पर ढेर कर 104 रन की बड़ी जीत हासिल की।
पाकिस्तान ने दिया करारा झटका
पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उतरी इंग्लिश टीम को करारा झटका लगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 348 रन ठोक डाले। हालांकि इंग्लैड के बल्लेबाजों ने कड़ी टक्कर दी और 334 रन तक पहुंचने में कामयाब रहे लेकिन इस कोशिश के बाद भी उसे 14 रन से हार मिली।
हार के बाद जोरदार वापसी
पाकिस्तान से मिली हार के बाद संभली इंग्लिश टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 106 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट और फिर अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच में 150 रन की बड़ी जीत हासिल की।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने बिगाड़ दिया था खेल
टूर्नामेंट में कमतर आंकी जा रही श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 232 रन का पीछा करते हुए महज 212 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका से मिली 20 रन की शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 64 रन से इंग्लैंड ने मुकाबला गंवा दिया। इन दो हार के बाद टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा था।
शानदार वापसी कर सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड
अंतिम दो मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जोरदार वापसी की। भारत के खिलाफ टीम ने 337 रन का स्कोर खड़ाकर 31 रन से जीत हासिल की। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 305 रन बनाने के बाद उसे महज 186 रन पर ढेर कर अंतिम चार में पहुंचने का सपना पूरा किया।