×

एलिस्‍टर कुक ने विदाई टेस्‍ट को बनाया यादगार, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेेबाज एलिस्‍टर कुक ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Sep 10, 2018, 09:22 PM (IST)
Edited: Sep 11, 2018, 12:09 AM (IST)

इंग्‍लैंड के अनुभवी सलामी बल्‍लेबाज एलिस्‍टर कुक ने अपने विदाई टेस्‍ट को यादगार बना दिया। 33 साल के कुक ने भारत के खिलाफ जारी ओवल टेस्‍ट के चौथे दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज कुक टेस्‍ट में दूसरी पारी में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए। कुक ने इस दौरान श्रीलंका के दिग्‍गज विकेटकीपर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा।

कुक के नाम दूसरी पारी में सबसे अधिक 15 शतक हो गए जबकि संगकारा ने 14 शतक दूसरी पारी में लगाए हैं। इस लिस्‍ट में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 13 शतकों के साथ तीसरे जबकि पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान यूनुस खान 12 शतकों के साथ चौथे स्‍थान पर हैं।

इंग्‍लैंड की ओर से भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्‍ट शतक कुक के नाम

इंग्‍लैंड की ओर से 161 टेस्‍ट खेलने वाले एलिस्‍टर कुक अपने देश की ओर से भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्‍ट शतक लगाए हैं। उन्‍होंने टीम इंडिया के खिलाफ कुल 7 शतक लगाए हैं।

दूसरे नंबर पर केविन पीटरसन हैं जिन्‍होंने 6 जबकि पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम और ग्राहम गूच के नाम 5-5 शतक दर्ज हैं।

अंतिम टेस्‍ट की आखिरी पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने कुक 

कुक अपने अंतिम टेस्‍ट की दूसरी पारी में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 7वें नंबर पर हैं। उन्‍होंने ओवल टेस्‍ट की दूसरी पारी में 147 रन बनाए। इस लिस्‍ट में विंडीज के एसएम नर्स (258) टॉप पर हैं।

कुुक टेस्‍ट में बाएं हाथ के सबसे सफल बल्‍लेबाज बने 

टेस्‍ट क्रिकेट में बतौर बाएं हाथ के बल्‍लेबाज सबसे अधिक रन बनाने के मामले में एलिस्‍टर कुक शीर्ष पर हैं। कुक ने 161 टेस्‍ट मैच में कुल 12,401 रन बनाए हैं। इस लिस्‍ट में श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा (12,400) दूसरे जबकि विंडीज के पूर्व कप्‍तान ब्रायन लारा (11,953) तीसरे और वेस्‍टइंडीज के ही शिव नारायण चंद्रपॉल (11,867) चौथे स्‍थान पर हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान एलन बॉर्डर पांचवें क्रम पर हैं। उन्‍होंने 11, 174 रन बनाए हैं।

टेस्‍ट में शतकों के मामले में स्‍टीव वॉ को पीछे छोड़ा

एलिस्‍टर कुक के लिए पारी का अहम पल 70वें ओवर में आया। कुक ने पेसर जसप्रीत बुमराह के ओवरथ्रो से अपना 33वां शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 210 गेंदें खेली और इस तरह से ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज स्टीव वॉ (32 शतक) को पीछे छोड़ा। कुक के शतक का दर्शकों ने खड़े होकर जश्न मनाया और इस बल्लेबाज ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया।

डेब्‍यू और अंतिम टेस्‍ट में कुल मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्‍लेबाज बने

एलिस्‍टर कुक डेब्‍यू और अंतिम टेस्‍ट मैच में मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्‍होंने भारत के खिलाफ 2006 में नागपुर में टेस्‍ट में डेब्‍यू किया था जिसमें पहली पारी में 60 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाए थे। अंतिम टेस्‍ट की पहली पारी में कुक ने 71 जबकि दूसरी पारी में 147 रन बनाए। कुल मिलाकर उन्‍होंने 389 रन बनाए।

टेस्‍ट में गावस्‍कर के बाद बतौर ओपनर सबसे अधिक शतक 

TRENDING NOW

एलिस्‍टर कुक ने बतौर ओपनर टेस्‍ट में कुल 31 शतक लगाए। इस लिस्‍ट में भारत के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर टॉप पर हैं। गावस्‍कर ने 203 पारियों में बतौर सलामी बल्‍लेबाज 33 जबकि कुक ने 278 पारियों में 31 शतक लगाए।