चौथे वनडे के लिए संभावित भारतीय अंतिम एकादश
तीसरे वनडे मैच की तरह इस मैच में भी कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं

तीसरे वनडे में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार है। सीरीज में 2-1 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। तो क्या भारतीय टीम पिछले मैच वाली टीम के साथ ही उतरेगी या युवा खिलाड़ियों मंदीप सिंह, जयंत यादव जैसे खिलाड़ियों को आजमाएगी? इस मैच में भारतीय टीम का बैटिंग आर्डर क्या होगा? क्या पिछले मैच की तरह कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस मैच में भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आएंगे? ऐसे ही कुछ सवाल हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के मन में उभर रहे होंगे। तो आइए जानते हैं किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ कप्तान धोनी चौथे वनडे में उतर सकते हैं और टीम का बल्लेबाजी क्रम क्या हो सकता है?
बल्लेबाजी:
टॉप आर्डर:
चौथे वनडे में भारतीय टीम अपने टॉप आर्डर के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। हालांकि पिछले तीन वनडे मैचों में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी नाकाम रही है। दोनों सलामी बल्लेबाजी एक भी मैच में 50 रन की साझेदारी नहीं निभा पाएं है, लेकिन टीम के पास ओपनिंग के विकल्प का अभाव होने के कारण इन दोनों बल्लेबाजों को और मौका दिया जाना तय है। नंबर तीन पर विराट कोहली अपने असली रंग में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में अब तक उनके बल्ले से 85*, 9 154* रनों की पारियां निकल चुकी हैं। भारत को जिन 2 मैचों में जीत मिली है उसमें कोहली का योगदान सबसे ज्यादा है। तो नंबर तीन की पोजीशन कोहली के लिए फिक्स है।
मिडिल आर्डर:
तीसरे वनडे में कप्तान धोनी ने खुद को प्रमोट करते हुए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए थे। धोनी ने इस पोजीशन पर 80 रनों की पारी खेल कर ये साबित किया कि अभी उनमें काफी खेल बाकी है। मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह फिनिशर की भूमिका के लिए नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, इसलिये चौथे वनडे में भी वह नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। ऐसे में नंबर 5 की पोजीशन पर मनीष पांडे को उतरना होगा। पांडे ने पिछले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था और उनकी योग्यता को देखते हुए धोनी उनके अगले फिनिशर के रूप में तैयार कर सकते हैं। नंबर 6 की पोजीशन पर धोनी केदार जाधव को उतार सकते हैं। दिल्ली वनडे में जाधव ने दबाव में अच्छी बल्लेबाजी की थी। [Also Read: सबसे तेज नौ हजार रन बनाने वाले दुनिया के नौ बल्लेबाज]
लोवर आर्डर:
नंबर 7 पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरेंगे। हालांकि यदि टीम को तेज रनों की जरूरत हुई तो धोनी उन्हे उपर भी बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं। नंबर 7 पर हार्दिक जैसे बल्लेबाज का होना टीम की बल्लेबाजी की गहराई को दिखाता है। नंबर 8 पर अक्षर पटेल और नंबर 9 पर अमित मिश्रा भी बल्ले से योगदान दे सकते हैं। नंबर 10 और 11 की पोजीशन बुमराह और उमेश यादव के लिए फिक्स है।
गेंदबाजी:
पेस अटैक:
इस सीरीज में भारतीय पेस अटैक की जिम्मेदारी उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने कंधों पर रही है। चौथे वनडे में भी भारत के लिए गेंदबाजी की शुरूआत उमेश और हार्दिक पांड्या कर सकते हैं। अभी तक कप्तान धोनी ने बुमराह का इस्तेमाल तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में किया है। उमेश पिछले तीन मैचों में अच्छी लय में दिखे हैं। उनसे चौथे वनडे में भी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी। पांड्या ने हालांकि पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने के बाद अगले दो मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। बुमराह हमेशा की तरह असरदार रहे हैं। इस मैच में भी उनसे शानदार गेंदबाजी की उम्मीद टीम को रहेगी। [Also Read: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में कौन है टीम का सबसे अच्छा फिनिशर?]
स्पिन अटैक:
स्पिन अटैक की जिम्मेदारी अमित मिश्रा और अक्षर पटेल के कंधों पर होगी। अमित मिश्रा अब तक सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज हैं, लेकिन पटेल ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। पटेल 3 मैचों में सिर्फ 1 विकेट ही चटका पाए हैं। ऐसे में चौथे वनडे में उनको हर हाल में विकेट लेना होगा वरना कप्तान धोनी उनकी जगह जयंत यादव को मौका दे सकते हैं। सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाजी से किवी बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो रहे पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव ने प्रभावित किया है। 3 मैचों में 6 विकेट के साथ अब तक वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। जाधव गेंद से अपने शानदार प्रदर्शन का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।
पूरी संभावना है कि महेन्द्र सिंह धोनी चौथे वनडे में टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे। यदि भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है तो वह सीरीज में अजेय बढ़त ले लेगी। इस स्थिति में धोनी पांचवे वनडे में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। चौथे वनडे के लिए भारत की संभावित अंतिम एकादश इस प्रकार है।
भारत:
रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।