×

IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप- टीम इंडिया के लिए लकी नहीं है यह कॉम्बिनेशन, हर बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर

तीन बार आईपीएल के कुछ दिनों बाद ही टी20 वर्ल्ड कप खेला गया है. और हर बार भारतीय टीम ग्रुप स्टेज भी आगे नहीं निकल पाई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: May 29, 2024, 12:57 PM (IST)
Edited: May 29, 2024, 12:57 PM (IST)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में की शुरुआत एक जून से हो रही है. भारतीय समयानुसार मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा. भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. आईपीएल 2024 खत्म होने के चंद दिन बाद ही यह टूर्नमेंट शुरू हो रहा है. 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. हालांकि वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों में से कोई भी इस मैच में नहीं खेल रहा था लेकिन इससे एक दो दिन पहले तक खिलाड़ी लीग का हिस्सा थे. तो, क्या आईपीएल जैसी बड़ी टी20 लीग भारतीय खिलाड़ियों के लिए तैयारी का मौका है. या थकान का सबब. पुराने आंकड़े देखें तो आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है.

अभी तक तीन बार आईपीएल के कुछ दिनों बाद ही टी20 वर्ल्ड कप खेला गया है. और हर बार भारतीय टीम ग्रुप स्टेज भी आगे नहीं निकल पाई है.

साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में पहला मौका था जब पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी थी. इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड ने भी हराया और टूर्नमेंट में उसका सफर समाप्त हो गया. जिन तीन मौकों पर आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप हुआ उसमें एक बार विराट कोहली तो दो बार महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान रहे.

12 दिन में वर्ल्ड कप

सबसे पहले साल 2009 में आईपीएल का फाइनल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चेलैंजरस बेंगलुरु के बीच खेला गया. यह मैच 24 मई को हुआ. T20 World Cup की शुरुआत उस साल 5 जून को हुई. भारत ने अपना पहला मैच 6 जून को खेला. बांग्लादेश को उसने 25 रन से हराया. इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने आयरलैंड को हराया. लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भारत टूर्नमेंट से बाहर हो गया था.

एक हफ्ते का भी टाइम नहीं

IPL 2010 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ. चेन्नई ने अपना पहला खिताब जीता. लेकिन 25 अप्रैल को खेले गए इस फाइनल मैच के बाद 1 मई को भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेल रही थी. भारत ने इस मैच को जीता और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की. लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैचों में उसे- ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने हराकर- टूर्नमेंट से बाहर कर दिया.

पहली बार पाकिस्तान से हार

अब बात 2021 की. इस साल कोरोना महामारी के चलते आईपीएल को दो हिस्सों में करवाया गया. फाइनल मैच 15 अक्तूबर को खेला गया. वर्ल्ड कप 17 अक्तूबर से शुरू हुआ. और भारत ने अपना पहला मैच 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला. 151 रन बनाने के बाद उसे 10 विकेट से हार मिली. वहीं न्यूजीलैंड ने उसे 8 विकेट से मात दी. हालांकि टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी घरेलू मैच जीता लेकिन यह काफी नहीं था.

TRENDING NOW

IPL के ठीक बाद 2023 का WTC फाइनल में भी हार

IPL 2023 का फाइनल 29 मई को खेला गया और WTC का फाइनल सात जून से शुरू हुआ. भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से हार मिली थी. भारतीय खिलाड़ियों पर थकान का असर साफ दिख रहा था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना था कि इतने बड़े टूर्नमेंट की तैयारी के लिए अधिक वक्त की जरूरत थी.