तेज गेंदबाज और ऑलराउंडरों की कमी पूरी करने के लिए खरीदारी करेगा सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद साल 2016 आईपीएल का विजेता रहा था।

By Devbrat Bajpai Last Updated on - February 19, 2017 10:25 AM IST
सनराइजर्स हैदराबाद © IANS
सनराइजर्स हैदराबाद © IANS

पिछले साल आईपीएल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल कुल 6 खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर किया है जिसमें- करन शर्मा, ऑइन मॉर्गन, और ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में उनके पास 17 खिलाड़ी बचे हैं। जिसमें 5 खिलाड़ी विदेशी हैं। वे इस सीजन में 4 विदेशियों समेत कुल 10 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं। साथ ही उनके पास कुल खर्च करने के लिए 10.9 करोड़ रुपए की रकम मौजूद है। जाहिर है कि इतने रुपए के साथ सनराइजर्स अच्छी खासी खरीदारी कर सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद की वर्तमान संभावित अंतिम एकादश टीम: शिखर धवन, डेविड वार्नर(कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, मुस्ताफिजुर रहमान, भुवनेश्वर कुमार।  [ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017 नीलामी में क्या खरीदना चाहेगी मुंबई इंडियंस, जानें]

Powered By 

सनराइजर्स हैदराबाद की अतिरिक्त मजबूती: रिकी भुई(मध्य क्रम के बल्लेबाज), सिद्धार्थ कौल(तेज गेंदबाज), अभिमन्यु मिथुन(तेज गेंदबाज), बरिंदर स्रान(तेज गेंदबाज), विजय शंकर(ऑलराउंडर), केन विलियमसन(विदेशी बल्लेबाज)

क्या खरीदना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद टीम? तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान जो आजकल चोटिल चल रहे हैं। ऐसे में हैदराबाद टीम उनके बैक- अप के तौर पर एक विदेशी तेज गेंदबाज खरीदना चाहेगी। चूंकि, इस स्क्वाड में कोई विशेषज्ञ स्पिनर नहीं है। ऐसे में एक भारतीय या एक विदेशी स्पिनर को टीम में शामिल करने को लेकर हैदराबाद टीम की नजरें होंगी। इसके अलावा मोईसे हेनरिक्स, जो आजकल खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी जगह एक विदेशी ऑलराउंडर को खरीदने के लिए एसआरएच की नजरे होंगी। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे नमन ओझा की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश भी एसआरएच टीम को होगी।

किन्हें खरीद सकती है सनराइजर्स हैदराबाद टीम? टीम में विदेशी तेज गेंदबाज की कमी को पूरा करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद कगिसो रबाडा, टाइमल मिल्स, या पैट कमिंस पर दांव खेल सकती है। इसके अलावा कोरी कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर व पवन नेगी को टीम में शामिल करने को लेकर भी एसआरएच टीम की नजरें होंगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल विजेता बनने के बाद इस सीजन में अपने खिताब को बचाने के लिए एसआरएच टीम हर संभव प्रयास करना चाहेगी।