IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से जीत की लय में वापसी करना चाहेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस चार मैच हारकर अंकतालिका में सबसे नीचे है।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - April 24, 2018 3:42 PM IST

आज मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में घरेलू टीम मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। अपना पिछला मैच हार चुकी दोनों टीमें इस मैच में जीत हासिल कर अंकतालिका में आगे बढ़ना चाहेंगी। वैसे सनराइजर्स हैदराबाद से कहीं ज्यादा इस जीत की जरूरत मुंबई इंडियंस को है। टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच हार चुकी मुंबई को कमबैक की उम्मीद है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-prithvi-shaw-became-ipls-youngest-ever-opener-705065″][/link-to-post]

Powered By 

हैदराबाद टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछला मैच हार गई थी। इस मैच में शिखर धवन के बिना खेल रही सनराइजर्स के बल्लेबाजी क्रम में कुछ कमियां सामने आई थी। अब जबकि इस मैच में भी धवन की वापसी की उम्मीद कम है तो कप्तान केन विलियमसन को सलामी बल्लेबाजी के लिए दूसरे विकल्प देखने होंगे। पिछले मैच में फ्लॉप रहे रिकी भुई की जगह एलेक्स हेल्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। उनका साथ देने के लिए श्रीवस्त गोस्वामी को मौका दिया जा सकता है। कप्तान विलियमसन खुद तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं।

हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन टीम पहले भी भुवनेश्वर के बिना एक मैच खेल चुकी है और राशिद खान, सिद्धॉर्थ कॉल, शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी अटैक को अच्छे से संभाला था।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलेक्स हेल्स, श्रीवत्स गोस्वामी, केन विलियमसन, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, सिद्धार्थ कॉल, बिली स्टेनलेक, संदीप शर्मा।

मुंबई इंडियंस के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाजी हैं। हालांकि कुछ गलतियों की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में प्लेइंग इलेवन से ज्यादा टीम की रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, ईशान किशन, रोहित शर्मा, क्रुनाल पांड्या, कायरान पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान।