×

कैप्टन कूल के खिलाफ जीत के लिए विराट कोहली को लगाना होगा पूरा जोर

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम इंडियन टी20 लीग के 12वें सीजन में बैंगलोर को एक मैच हरा चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 21, 2019, 05:01 PM (IST)
Edited: Apr 21, 2019, 05:02 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में आज दूसरी बार दो भारतीय दिग्गज विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी आमने सामने होंगे। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में जब धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ी थी तो जीत कैप्टन कूल की हुई थी। देखना होगा क्या विराट अपने घर पर बाजी पलट सकेंगे या नहीं।

महेंद्र सिंह धोनी:

चेन्नई के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की गैर मौजूदगी में टीम को पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद चेन्नई केवल एक मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी और आज वो मैच हो सकता है। पिछले मैच में पीठ दर्द से परेशान धोनी आज वापसी कर सकते हैं और उनके साथ ही चेन्नई की जीत की लय भी वापस लौटेगी।

विराट कोहली:

नौ में से सात लीग मैच हारकर भले ही बैंगलुरू टीम का खिताब तक का सफर खत्म हो गया हो लेकिन कोहली की टीम दुगने उत्साह के साथ खेल रही और कप्तान आगे बढ़कर टीम की अगुवाई कर रहे हैं। कोहली ने कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में धमाकेदार शतक जड़कर याद दिलाया था कि वो मौजूदा क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों हैं। अगर धोनी चाहते हैं कि प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी बैंगलुरू चेन्नई का खेल खराब ना करें तो कैप्टन कूल को कोहली को आउट करने की रणनीति ढूंढनी होगी।

ये भी पढ़ें: अय्यर की कप्तानी पारी, संदीप लामिछाने की शानदार गेंदबाजी बनी पंजाब की हार की वजह

हरभजन सिंह:

ओपनिंग मैच में जब चेन्नई का सामना बैंगलुरू से हुआ था तो सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने आरसीबी के शीर्ष क्रम को बिखेर कर रखा दिया था। धोनी वैसे तो हरभजन को घरेलू मैचों में खिलाते हैं लेकिन बैंगलुरू के खिलाफ रिकॉर्ड और विपक्षी टीम में मौजूद बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए आज भज्जी मैदान पर नजर आ सकते हैं।

डेल स्टेन:

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज के बैंगलुरू के स्क्वाड में शामिल होने से टीम के पेस अटैक में मजबूती आई है। पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन्स की पिच पर स्टेन ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे। आज के मैच में भी स्टेन अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: हैदराबाद-कोलकाता मुकाबले में आंद्रे रसेल से टकराएंगे राशिद खान

ड्वेन ब्रावो:

TRENDING NOW

अब बारी है आज के मैच में होने वाले सबसे बड़े धमाके की। चेन्नई के सफल ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो बैंगलुरू के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सेशन के दौरान काफी सक्रिय दिखाई दिए। धोनी और कोच स्टीफेन फ्लेमिंग, ब्रावो के साथ लंबी बातचीत करते भी नजर आए। मुमकिन है आज के मैच में ये कैरेबियन खिलाड़ी शानदार वापसी करे।