स्मिथ, रियान पराग और गोपाल की तिकड़ी ने दिलाई राजस्थान को जीत
राजस्थान की जीत में कप्तान स्टीव स्मिथ और रियान पराग की शानदार बल्लेबाजी शामिल रही तो श्रेयस गोपाल ने भी गेंदबाजी में कमाल दिखाया।
मुंबई के खिलाफ राजस्थान ने इंडियन टी20 लीग के 36वें मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की। यह टूर्नामेंट में टीम की तीसरी जीत है। इस जीत में कप्तान स्टीव स्मिथ और रियान पराग की शानदार बल्लेबाजी शामिल रही तो श्रेयस गोपाल ने भी गेंदबाजी में कमाल दिखाया। मुंबई पर मिली जीत में राजस्थान के इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया।
स्टीव स्मिथ का नाबाद अर्धशतक
राजस्थान के लिए इस सीजन में बतौर कप्तान पहला मैच खेलने उतरे स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। स्मिथ ने 48 गेंद पर 59 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया । पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए स्मिथ ने संजू सैमसन के साथ 37 और रियान पराग के साथ 70 रन की अहम साझेदारी निभाई। इन साझेदारी के दम पर टीम जीत तक पहुंचने में कामयाब रही।
युवा रियान पराग की शानदार पारी
राजस्थान के लिए मुंबई के खिलाफ रियान पराग ने एक शानदार पारी खेली। रियान की इस पारी ने मुंबई की टीम को जीत के दूर कर दिया। उन्होंने महज 29 गेंद पर 43 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके लगाए और 1 छक्का भी उनके बल्ले से निकला। 77 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद इस युवा ने मैदान पर कदम रखा था और कप्तान के साथ मिलकर स्कोर को 147 रन तक पहुंचाया। टीम को जीत के लिए महज 15 रन की जरूरत थी तब वह आउट होकर वापस लौटे।
डी कॉक का अर्धशतक बेकार
राजस्थान के खिलाफ इस सीजन में क्विंटन डी कॉक ने दूसरा अर्धशतक बनाया। डी कॉक ने कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा। सूर्यकुमार यादव के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। डी कॉक ने 47 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। डी कॉक का विकेट मुंबई के लिए अहम साबित हुआ और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। 162 रन का लक्ष्य राजस्थान के लिए आसान साबित हुआ और मुंबई को 5 विकेट के हार का सामना करना पड़ा।
श्रेयस गोपाल ने मुंबई पर लगाई लगाम
राजस्थान के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने एक बार फिर से टीम के लिए लाजवाब गेंदबाजी की। गोपाल ने 4 ओवर में महज 21 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। उन्होंने पहले कप्तान रोहित शर्मा को महज 5 रन पर आउट किया और फिर अर्धशतक बनाने वाले डी कॉक का भी विकेट हासिल किया। ये दोनों ही विकेट राजस्थान के लिए अहम साबित हुए।
राहुल चाहर का शानदार प्रदर्शन जारी
मुंबई के युवा स्पिनर राहुल चाहर ने राजस्थान के खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। राहुल ने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 29 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने ओपनर अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का विकेट मुंबई को दिलाया।