वार्नर को मिली ऑरेंज कैप, 5 अलग-अलग टीमों के बल्‍लेबाजों ने बनाए 500 से ज्‍यादा रन

आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने चेन्‍नई पर एक रन से जीत दर्ज की।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - May 13, 2019 3:53 PM IST

आईपीएल के 12वें सीजन का समापन हो चुका है और अब आंकड़ों की ओर देखने का समय है। रविवार को समाप्त हुए सीजन से एक रोचक आंकड़ा यह सामने आया है कि 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांच अलग-अलग क्लबों के खिलाड़ी शामिल हैं।

12वें सीजन में सबसे अधिक रन हैदराबाद टीम के ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बनाए और ऑरेंज कैप के हकदार बने। वॉर्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए। इसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। वार्नर 600 के क्लब में शामिल एकमात्र खिलाड़ी रहे।

Powered By 

पढ़ें:- रोहित ने मलिंगा को शार्दुल के खिलाफ धीमी गेंद डालने की दी थी सलाह

उनके अलावा 500 के क्लब में किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल (593), चैम्पियन बनी मुम्बई के क्विंटन डी कॉक (529), दिल्ली के शिखर धवन (521) और कोलकाता के आंद्रे रसेल (510) शामिल हैं।

500 के क्लब में शामिल खिलाड़ियों में सिर्फ वार्नर और राहुल ही शतक लगा सके। राहुल ने एक शतक के अलावा छह अर्धशतक लगाए जबकि डीकॉक ने चार अर्धशतक लगाए। इसी तरह धवन के बल्ले से पांच और रसेल के बल्ले से चार अर्धशतक निकले।

पढ़ें:- IPL 2019 Final: मुंबई ने रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीत रचा इतिहास

आईपीएल के 12वें सीजन में 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (416) का औसत सबसे बेहतर रहा। धोनी फाइनल में रन नहीं बना सके लेकिन इसके बावजूद 15 मैचों में वह 83 से अधिक के औसत से रन बनाने में सफल रहे।

इसका कारण यह है कि धोनी 12 पारियों में से सात बार नाबाद लौटे थे। यह भी इस सीजन के लिहाज से एक रिकाॅर्ड है। धौनी के अलावा 400 के क्लब में शामिल मुम्बई इंडियंस टीम के हार्दिक पांड्या (402) कुल 6 बार नाबाद लौटे हैं।

पढ़ें:- चेन्नई के कोच ने माना टीम में उम्रदराज खिलाड़ी, बदलाव की जरूरत

पंजाब के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल 10 रनों के अंतर से 500 के क्लब में जगह नहीं बना सके। गेल इससे पहले दो बार 600 से अधिक रन बना चुके हैं। वैसे इस सीजन में वह एक बार 99 के निजी योग पर आउट हुए और नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले खिलाड़ियों में सबसे दुर्भाग्यशाली रहे। दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ भी 99 पर आउट हुए हैं।