चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 170 रन बनाए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें मैच में हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के अजेय अभियान को रोक दिया।
पढ़ें: ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड परिजनों और दोस्तों को समर्पित
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई टीम की ओर से कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। ये हैं मुंबई की जीत के फैक्टर-
सूर्यकुमार यादव ने नींव तैयार की
मुंबई ने आठ रन के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट पर 37 रन की साझेदारी कर कुल स्कोर को 45 रन तक ले गए।
पढ़ें: Video: हैदराबाद की नजर जीत की हैट्रिक पर
एक ओर जहां विकेट गिर रहे थे वहीं दूसरे छोर पर सूर्यकुमार खूंटा गाड़े हुए थे। युवराज कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सूर्यकुमार ने क्रुणाल पांड्या (42) के साथ मिलकर 62 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।
हार्दिक और पोलार्ड ने की धुआंधार बल्लेबाजी
मुंबई की टीम 15 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन बना चुकी थी। यहां से हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के लिए आक्रामक बल्लेबाजी का अच्छा मौका था। 18 ओवर में मुंबई की टीम 125 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी।
हार्दिक और पोलार्ड ने आखिर के दो ओवर में 45 रन जोड़कर मुंबई को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की टीम 5 विकेट पर 170 रन बनाने में सफल रही। हार्दिक ने 8 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए जबकि पोलार्ड ने 7 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली और वो अंत तक आउट नहीं हुए।
बेहरेनडोर्फ ने कराई सीएसके की वापसी
वानखेड़े में तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की कमी महेंद्र सिंह धोनी को खली। क्योंकि जिस तरह से इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को उछाल मिल रहा था उसपर एंगिडी कारगर साबित हो सकते थे। बेहरेनडोर्फ ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर अंबाती रायडू को विकेट के पीछे लपकवाया। उस समय रायडू पहली गेंद ही खेल रहे थे।
सुरेश रैना जरूर एक छक्का और लगातार दो चौके लगाने में सफल रहे लेकिन वो भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। रैना 16 रन बनाकर बेहरेनडोर्फ का शिकार हो गए। रैना का एक बेहतरीन कैच पोलार्ड ने बाउंड्री के नजदीक लपका। बेहरेनडोर्फ ने अपने शुरुआती तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटक चुके थे।
पावरप्ले में चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 34 रन था।
पोलार्ड ने फील्डिंग के समय किया कमाल
कीरोन पोलार्ड ने फील्डिंग के समय कमाल के कैच पकड़े। पोलार्ड ने आक्रामक मूड में दिख रहे रैना का एक बेहद खूबसूत कैच बाउंड्री से कुछ ही गज की दूरी पर लपका। उन्होंने ये कैच एक हाथ से किया। पोलार्ड नेे पोलार्ड ने शेन वॉटसन का भी बेहतरीन कैच लपका।
हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड शो
हार्दिक पांडया ने इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पांड्या ने 15वें ओवर में एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा को आउट कर चेन्नई की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आखिरी ओवर में पांड्या ने दीपक चाहर को आउट किया। उनका गेंदबाजी विश्लेषण 20 रन देकर तीन विकेट रहा।