×

Video: हैदराबाद की नजर जीत की हैट्रिक पर

दिल्‍ली को उसी के घर में आज चुनौती देगी हैदराबाद।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 4, 2019 10:53 AM IST

मेजबान दिल्‍ली कैपिटल्‍स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मुकाबले में गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।  श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्‍ली को इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसे अपने निचले क्रम के अनियमित प्रदर्शन की समस्या से पार पाना होगा।

पंजाब के खिलाफ दिल्‍ली के निचले क्रम के बल्लेबाज टिक नहीं सके और जीती हुई बाजी महज 16 गेंद में हाथ से फिसल गई। इससे पहले कोलकाता के खिलाफ भी दिल्‍ली का यही हाल हुआ था। दूसरी ओर लगातार दो जीत दर्ज करके हैदराबाद के हौसले बुलंद हैं। तीन बार की चैम्पियन मुंबई को हराकर दिल्ली ने टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद से निचला क्रम उसकी परेशानी का सबब बना हुआ है।

पढ़ें: मुंबई के कप्‍तान रोहित शर्मा बोले- इस विकेट पर 170 रन अच्‍छा टोटल था

दिल्ली चार मैचों के बाद दो जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। कोलकाता के खिलाफ आखिरी ओवर में दिल्‍ली छह रन नहीं बना पाई थ और मैच सुपर ओवर तक खिंच गया। सुपर ओवर में कगीसो रबाडा के शानदार यार्कर के चलते टीम जीत सकी।

दिल्ली के पास कगीसो रबाडा के अलावा ट्रेंट बोल्ट और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज है। नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

TRENDING NOW

डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्‍टो ने इस साल तीनों मैचों में शतकीय साझेदारियां की है। कोलकाता के खिलाफ 118 रन की साझेदारी के बाद उन्होंने राजस्‍थान खिलाफ 110 और बैंगलुरू  के खिलाफ 185 रन जोड़े थे। बैंगलुरू के खिलाफ पिछले मैच में वार्नर और बेयरस्‍टाे दोनों ने शतक जमाए।