×

मुंबई के खिलाफ मैच में लगातार चौथी जीत दर्ज करने उतरेगी धोनी की टीम

चेन्‍नई सुपर क्रिंग्‍स इंडियन टी20 लीग की डिफेंडिंग चैंपियन है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 2, 2019 5:18 PM IST

इंडियन टी20 लीग के 12वें सीजन में चेन्‍नई की टीम ने अबतक एक चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल की है। अब बुधवार को चौथे मैच में वानखेड़े स्टेडियम में उसके सामने मेजबान मुंबई की चुनौती होगी।

मुंबई को हालांकि पिछले मैच में पंजाब के हाथों हार मिली थी। उसके हिस्से तीन मैचों में सिर्फ एक ही जीत आई है जबकि दो हार उसे मिली है। बावजूद इसके मुंबई को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए सही नहीं होगा।

पढ़ें:- दिल्‍ली फ्रेंचाइजी का सलाहकार बनने पर गांगुली को नोटिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

चेन्नई अंकतालिका में बेशक पहले स्थान पर है लेकिन उसे छठे स्थान पर मौजूद मुंबई से सावधान रहने की जरूरत है। चेन्नई अच्छी फॉर्म में हैं और उसका हर खिलाड़ी अपने तरीके से टीम के प्रदर्शन में योगदान दे रहा है। पिछले मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेल न सिर्फ टीम को संकट से निकाला था बल्कि टीम की जीत की नींव भी रखी थी।

चेन्नई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई है। बल्लेबाजी में उसके पास शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव और अंबाती रायडू जैसे अनुभवी और कभी भी मैच को बदलने वाले खिलाड़ी हैं। रायडू के लिए यह लीग बेहद अहम है क्योंकि वह इस मंच के माध्यम से भारत की विश्व कप टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं। वहीं, जाधव शुरू से ही शानदार फॉर्म में हैं।

पढ़ें:- कर्रन की हैट्रिक से पंजाब ने मारी बाजी, दर्ज की तीसरी जीत

धोनी टीम में बदलाव करें ऐसी संभावनाएं कम ही हैं। उनकी गेंदबाजी में ही ड्वेन ब्रावो, वॉटसन का अनुभव है तो वहीं, स्पिन में जडेजा का खेलना पक्का है। बीते मैच में धोनी ने हरभजन सिंह को बाहर बैठा मिशेल सैंटनर को मौका दिया था। इस मैच में हरभजन को वापस बुलाया जा सकता है और सैंटनर तथा इमरान ताहिर में कोई एक बाहर जा सकता है।

वहीं, अगर मुंबई की बात की जाए तो उसकी टीम में वो तालमेल नहीं दिखा है जो उसके पास मौजूद है। मैदान पर उसके खिलाड़ी लय में नहीं दिखे हैं। बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ही कुछ कमाल दिखा पाए हैं जबकि रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड का बल्ला खामोश रहा है।

कुछ जगह विंटेज युवराज सिंह की झलक जरूर दिखी है लेकिन वह अंत तक विकेट पर टिक नहीं पा रहे हैं। इस मैच में मुंबई के पास नए खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ की सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस मैच में रोहित लसिथ मलिंगा के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी बेन कटिंग को मौका दे सकते हैं।

पढ़ें:- संजू सैमसन बने IPL में 2 हजार रन पूरे करने वाले सबसे युवा भारतीय

संभावित टीमें

चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

TRENDING NOW

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तरे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनाघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।