हैदराबाद-दिल्ली मुकाबले में अहम साबित होंगे ये खिलाड़ी

हैदराबाद इंडियन टी20 लीग के 12वें सीजन में दिल्ली के खिलाफ एक मैच जीत चुकी है।

By Cricket Country Staff Last Published on - April 14, 2019 5:29 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच हार चुकी दिल्ली कैपिटल्स आज राजीव गांधी स्टेडियम में बदला लेने के इरादे से उतरेगी। हालांकि आईपीएल में दिल्ली टीम का रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ बेहद खराब रहा है। हैदराबाद के खिलाफ खेले कुल 13 मैचों में से केवल चार मुकाबलों में दिल्ली को जीत मिली है, जबकि 9 मैच सनराइजर्स ने जीते हैं। हालांकि हैदराबाद टीम अपने पिछले दो मैच लगातार हारी है, जबकि दिल्ली ने दो लगातार जीत दर्ज की हैं।

शिखर धवन:

Powered By 

कोलकाता के खिलाफ मैच में दिल्ली की जीत के नायक रहे शिखर धवन फॉर्म में लौट चुके हैं। गब्बर के फॉर्म में लौटने से दिल्ली के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को वो मजबूती मिली है जो शुरुआती मैचों में नहीं दिखी थी। पिछले मैच में धवन ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। धवन हैदराबाद के खिलाफ मैच में इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

केन विलियमसन:

हैदराबाद के स्थाई कप्तान केन विलियमसन इस सीजन केवल एक ही मैच में नजर आए थे लेकिन आज वो प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। उनकी गैर मौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे भुवनेश्वर कुमार खुद अच्छे फॉर्म में नहीं हैं और इसका असर उनकी कप्तानी में दिख रहा है। विलियमसन जो कि आज टीम के नेट सेशन के दौरान काफी सक्रिय दिखे, उनकी वापसी से ना केवल टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा बल्कि हैदराबाद को एक अनुभवी कप्तान वापसी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी संपत्ति हैं: माइक हसी

कगीसो रबाडा:

12वें सीजन में दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज कगीसो रबाडा हैदराबाद के खिलाफ मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर का अहम हथियार साबित होंगे। रबाडा और हैदराबाद के शीर्ष क्रम बल्लेबाज डेविड वार्नर के बीच का मुकाबले काफी रोमांचक होगा।

डेविड वार्नर:

पंजाब के खिलाफ मैच में नाबाद 70 रनों की पारी खेलने वाले डेविड वार्नर आज अपने घरेलू मैदान पर एक और बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे। वार्नर को दूसरे छोर पर जॉनी बेयरस्टो का साथ मिलेगा जो पिछले मैच में सस्ते में आउट हो गए। वहीं अगर विलियमसन आज का मैच खेलते हैं तो ये तीनों बल्लेबाज हैदराबाद को धमाकेदार शुरुआत दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें: रोहित की टीम के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी विराट एंड कंपनी

राशिद खान:

अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान आज के मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। राशिद लंबे समय से राजीव गांधी स्टेडियम में खेल रहे हैं और यहां कि पिच से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। राशिद के निशाने पर दिल्ली के रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर हैं।