×

रोहित की टीम के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी विराट एंड कंपनी

बैंगलुरू ने शनिवार को पंजाब को हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 14, 2019 4:38 PM IST

आईपीएल 2019 में पहली जीत दर्ज करने के बाद बैंगलुरू अब इस लय को कायम रखकर सोमवार को मुंबई के रंग में भंग डालना चाहेगी। लगातार छह हार के बाद कप्तान विराट कोहली और भरोसेमंद एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ इस सीजन की पहली जीत दर्ज की।

बैंगलुरू की टीम कोहली और एबी डिविलियर्स पर काफी निर्भर है। अब उनकी नजरें मुंबई में इस करिश्माई प्रदर्शन को दोहराने पर होगी जबकि इसी दिन विश्व कप के लिये भारतीय टीम का चयन होना है।

पंजाब को हराने के बावजूद बैंगलुरू अंकतालिका में सबसे नीचे है। कोहली और डिविलियर्स के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी। पिता के आईसीयू में होने के बावजूद पार्थिव ने सात मैचों में 191 रन बनाये हैं। अक्षदीप नाथ, मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस और कोलिन डि ग्रैंडहोम से भी उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है।

पढ़ें: कोहली-डीविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी बनी बैंगलुरू की जीत का कारण

गेंदबाजी में आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत युजवेंद्र चहल है, जिसने 11 विकेट लिये हैं। चहल वानखड़े स्टेडियम की धीमी पिच पर अहम गेंदबाज साबित होंगे। उन्हें हालांकि मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मोईन और उमेश यादव से सहयोग की उम्मीद होगी।

दूसरी ओर राजस्थान से चार विकेट से हारने के बाद मुंबई की नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी। कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरकर लौटे हैं जबकि क्विंटन डी कॉक ने भी अब तक 238 रन बना लिये हैं।

पढ़ें:- एमएस धोनी किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी संपत्ति हैं: माइक हसी

TRENDING NOW

इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और कृणाल पांड्या को भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाज पिछले मैच में इंग्लैंड के जोस बटलर से हुई धुनाई को भुलाकर नए सिरे से अनुशासित प्रदर्शन करना चाहेंगे। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्‍जारी जोसफ के कंधे की चोट को लेकर अभी टीम प्रबंधन से कोई सूचना नहीं मिली है।