×

एमएस धोनी किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी संपत्ति हैं: माइक हसी

चेन्नई के बल्लेबाज कोच और पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने महेंद्र सिंह धोनी को अहम खिलाड़ी बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 14, 2019 4:26 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जब लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स का बल्लेबाजी क्रम बिखरा तो महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। जयपुर में खेले गए मैच में चेन्नई ने केवल 24 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे, जिसके बाद धोनी ने अंबाती रायडू के साथ मिलकर साझेदारी बनाई और 58 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

इस मैच में ऐसा पहली बार नहीं हुआ था जब धोनी ने शुरुआती विकेट जल्दी खोने के बाद एक अहम पारी खेली हो। धोनी टीम इंडिया के लिए भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। चेन्नई टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने भी धोनी के इस प्रयास की सराहनी की और कहा कि वो जिस टीम के लिए खेलेंगे उसके लिए अहम खिलाड़ी होगे।

हसी ने धोनी के कौशल और टीम पर उनके प्रभाव की सराहना की है। उन्होंने कहा, “अगर टीम मुश्किल में आती है तो अक्सर आप उसे धीरे-धीरे खेलते हुए और पारी को आगे बढ़ाते हुए, साझेदारी बनाते हुए देखते हैं। हमने देखा है कि डेथ ओवरों में वो कितना प्रभावी और कितना शक्तिशाली हो सकता है।”

ये भी पढ़ें: चेन्नई-कोलकाता मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

TRENDING NOW

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “इसलिए शायद टीम में उसका मूल्य ये है कि वो कई भूमिकाएं निभा सकता है और वो इसे एक शांत रहकर इसे बहुत अच्छी तरह से निभाता है। इसलिए, वो जिस भी टीम के लिए खेलता है, उसके लिए अहम खिलाड़ी है।