×

IPL 2019: पंजाब-दिल्ली के मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 13वां लीग मैच मोहाली में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 1, 2019 1:46 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां मैच आज किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी। किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट से आसान जीत दर्ज किया। वहीं दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक मैच में सुपर ओवर में तीन रनों से जीत हासिल की थी।

दिल्ली और पंजाब के बीच मैच आज मोहाली के आई एस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। पंजाब टीम को घरेलू मैदान पर फायदा मिलना तय है। आज के मैच में दोनों टीमों के इन पांच खिलाड़ियों पर नजर रहेगी।

केएल राहुल:

पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। राहुल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 गेंदो पर 71 रन बनाए थे। क्रिस गेल के साथ राहुल ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी बनाई थी, जिसने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई। समान पिच और हालात में राहुल से एक और बड़ी पारी की उम्मीद है।

मुरुगन अश्विन:

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए मुरुगन अश्विन ने प्रभावी प्रदर्शन किया था। अश्विन ने 4 ओवर में केवल 25 रन देकर युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव के अहम विकेट लिए। कप्तान रविचंद्रन अश्विन आज के मैच में मुरुगन को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखेंगे।

पृथ्वी शॉ:

कोलकाता के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ से आज के मैच में भी एक बड़ी पारी की उम्मीद है। शॉ पिछले मैच में 99 रन पर आउट होकर शतक से चूक गए थे, जिसकी भरपाई वो आज के मैच में कर सकते हैं।

रिषभ पंत:

शॉ के अलावा दिल्ली के एक और बल्लेबाज रिषभ पंत भी पंजाब के खिलाफ मैच में अहम खिलाड़ी साबित होंगे। पंत टूर्नामेंट की शुरुआत से ही दिल्ली के लिए रन बना रहे हैं। हालांकि पिछले मैच में पंत केलल 11 रन पर आउट हुए थे लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म विपक्षी टीम के लिए खतरा बन सकती है।

कगीसो रबाडा:

TRENDING NOW

कोलकाता के खिलाफ मैच में दिल्ली की जीत के नायक रहे कगीसो रबाडा पंजाब के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। पिछले मैच के दौरान रबाडा का स्पेल (4/41/1) खास कारगर नहीं था लेकिन सुपर ओवर में उनकी बेहतरीन यॉर्कर गेंदो ने मैच का रुख बदल दिया। पंजाब के खिलाफ मैच में रबाडा नई गेंद के साथ उनके दो अहम बल्लेबाजों गेल और राहुल का सामना करेंगे। ये मुकाबला फैंस के लिए यकीनन मजेदार होगा।