×

लिन-नरेन की शानदार बल्लेबाजी, हैरी के स्पेल से जीता कोलकाता

राजस्थान के खिलाफ मैच में 8 विकेट से जीत हासिल कर कोलकाता टीम अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 8, 2019 9:25 AM IST

स्टीवन स्मिथ की शानदार अर्धशतकीय पारी भी राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में चौथी हार से नहीं बचा सकी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 21वें लीग मैच में राजस्थान टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिलें।

हैरी गर्नी:

राजस्थान के खिलाफ मैच में डेब्यू कर रहे हैरी गर्नी कल के मैच में कोलकाता के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। प्रसिद्ध कृष्णा के कोलकाता को विपक्षी कप्तान अजिंक्य रहाणे के तौर पर शुरुआती सफलता दिलाने के बाद गर्नी ने बीच के ओवर में आकर जोस बटलर और स्टीवन स्मिथ की साझेदारी को तोड़ा। गर्नी ने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

ये भी पढ़ें: अजिंक्‍य रहाणे ने गेंदबाजों पर फोड़ा 8 विकेट से करारी हार का ठीकरा

जोस बटलर:

टूर्नामेंट में अब तक राजस्थान के सबसे सफल बल्लेबाज रहे जोस बटलर ने कोलकाता के खिलाफ मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की। 5 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद बटलर ने ना केवल पारी को संभाला बल्कि रनों की रफ्तार को भी बढ़ाया। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 34 गेंदो पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन जड़े। जब रनों की गति कम होने लगी तो 12वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बटलर कैच आउट हो गए।

स्टीवन स्मिथ:

कोलकाता के खिलाफ मैच में राजस्थान टीम भले ही हार गई हो लेकिन स्टीवन स्मिथ की शानदार अर्धशतकीय पारी देकर क्रिकेट फैंस और खासकर कि ऑस्ट्रेलिया टीम के फैंस काफी खुश हैं। टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में सस्ते में आउट होने के बाद बैंगलुरू के खिलाफ मैच में स्मिथ लय में दिखे थे लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। कोलकाता के खिलाफ मैच में उन्होंने ये कमी भी पूरी कर दी।

स्मिथ ने 59 गेंदो पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली। रहाणे के आउट होने के बाद स्मिथ ने बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान कई खूबसूरत शॉट लगाए। 12वें ओवर में बटलर के आउट हो जाने पर स्मिथ ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाज की और राजस्थान को 139 के स्कोर तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: क्रिस लिन की अर्धशतकीय पारी से कोलकाता ने दर्ज की आठ विकेट से जीत

क्रिस लिन:

140 का लक्ष्य कोलकाता टीम के लिए मुश्किल नहीं था लेकिन सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच जिस तरह धीमा खेल रही थी, किसी भी टीम की परेशानी बढ़ सकती थी। लेकिन कोलकाता के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने पहली ही गेंद से अपने इरादे साफ कर दिए। लिन ने सुनील नरेन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी बनाई और राजस्थान को वापसी का मौका ही नहीं दिया। नौवें ओवर में आउट होने से पहले लिन ने 32 गेंदो पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।

सुनील नरेन:

TRENDING NOW

गेंदबाज से सलामी बल्लेबाज बने सुनील नरेन ने लिन का पूरा साथ दिया। टूर्नामेंट में अब तक लय में नहीं नजर आए नरेन ने कल के मैच में अपना पुराना अंदाज दिखाया। नरेन ने मात्र 25 गेंदो पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन जड़े। 11वें ओवर में श्रेयस गोपाल के खिलाफ आउट होकर वो अर्धशतक से जरूर चूके लेकिन कोलकाता को चौथा मैच जिताकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया।