राजस्थान-मुंबई मुकाबले में जोस बटलर, हार्दिक पांड्या पर रहेगी नजर

जयपुर के सवाई मानसिंह में राजस्थान और मुंबई के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 36वां मैच खेला जाएगा।

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 20, 2019 12:20 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के 36वें लीग मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मुंबई को उसके घरेलू मैदान वानखेड़े पर हरा चुकी राजस्थान आज अपने घर पर टूर्नामेंट की तीसरी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। 12वें सीजन में अब केवल दो मैच जीत पाई राजस्थान को खिताबी दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा। वहीं लगातार दो मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस की लय को तोड़ना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा। जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आज के मैच में अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

जोस बटलर:

Powered By 

राजस्थान टीम के सबसे सफल बल्लेबाज जोस बटलर शीर्ष क्रम के अहम खिलाड़ी हैं। बटलर अब तक खेले 8 मैचों में कुल 311 रन बना चुके हैं, जिसमे तीन अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में बटलर सस्ते में आउट हो गए थे जो कि राजस्थान की हार का एक प्रमुख कारण रहा था। राजस्थान टीम को आज के मैच में बटलर से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। वहीं मुंबई के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा पर बटलर के निपटने की जिम्मेदारी होगी।

राहुल त्रिपाठी:

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में राजस्थान टीम को हार का सामना जरूर करना पड़ा था लेकिन इस मैच में राहुल त्रिपाठी के रूप में टीम को एक बेहतर सलामी बल्लेबाज मिला। टूर्नामेंट की शुरुआत से कप्तान अजिंक्य रहाणे सलामी बल्लेबाज की भूमिका में फिट नहीं हो रहे थे जिससे दबाव दूसरे छोर पर खड़े बटलर पर आ जाता था। पंजाब के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर त्रिपाठी ने साबित किया कि वो इस स्थान के हकदार हैं। आज के मैच में त्रिपाठी को ही बटलर के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: कोलकाता के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं आंद्रे रसेल

हार्दिक पांड्या:

मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में हैं। पांड्या टीम में ऑलराउंडर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। उनका काम है आखिरी के ओवर में आकर बड़े शॉट लगाएं और तेजी से रन बटोरें। ऐसा कम ही होता है कप्तान रोहित शर्मा पांड्या से पूरे चार ओवर का स्पेल कराते हों। उनका काम बीच में एक-दो ओवर कराना है, जिसे वो अच्छे से निभा रहे हैं। पांड्या अब तक 9 मैचों में 218 रन बनाकर 8 विकेट ले चुके हैं। ये खिलाड़ी राजस्थान टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

क्विंटन डी कॉक:

मुंबई के सलामी बल्लेबाज और 12वें सीजन में ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार क्विंटन डी कॉक टीम के लिए ज्यादातर रन बना रहे हैं। डी कॉक इस सीजन कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पांच अर्धशतकीय साझेदारियां बना चुके हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर पर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा है।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली का शतक, मोइन अली की धमाकेदार पारी के सामने हारी कोलकाता

राहुल चाहर: 

अब बात करते हैं मुंबई के उस छुपे रुस्तम गेंदबाजी की जिसने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। राहुल चाहर पिछले सीजन से ही मुंबई टीम के साथ है लेकिन इस स्पिन गेंदबाज को 2018 के आईपीएल सीजन में मौके नहीं मिले थे। जब 12वें सीजन में रोहित ने इस युवा गेंदबाज पर भरोसा दिखाया तो चाहर ने कप्तान को निराश नहीं किया। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लेने वाले चाहर को राजस्थान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय है। चाहर सवाई मानसिंह की धीमी पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं।