×

शाई होप-जॉन कैंपबेल ने बनाई वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

वेस्‍टइंडीज, बांग्‍लादेश और आयरलैंड के बीच विश्‍व कप से पहले ट्राई सीरीज आज से शुरू हुई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 5, 2019 7:24 PM IST

आयरलैंड की धरती पर आज से शुरू होई ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्‍टइंडीज के सलामी बल्‍लेबाज शाई होप और जॉन कैंपबेल ने इतिहास रच दिया। दोनों बल्‍लेबाजों ने वनडे क्रिकट के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बना डाली।

दोनों ने पहले विकेट के लिए साथ मिलकर 365 रन जोड़े। कैंपबेल 48वें ओवर में 137 गेंद पर 179 रन बनाने के बाद आउट हुए। अपनी पारी में उन्‍होंने 15 चौके और छह छक्‍के लगाए। वहीं, इसी ओवर में दूसरे सलामी बल्‍लेबाज शाई होप भी आउट हुए। होप ने 152 गेंद पर 170 रन की पारी खेली। उन्‍होंने 22 चौके और दो छक्‍के लगाए।

इससे पहले तक वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज इमाम उल हक और फखर जमां के बीच सर्वाधिक 304 रन की साझेदारी थी। पिछले साल जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर दोनों ने ये साझेदारी बनाई थी। इस साझेदारी को कैंपबेल और होप ने आज तोड़ दिया है।

खिलाड़ी-1 खिलाड़ी-2 पार्टनरशिप टीम खिलाफ
शाई होप जॉन कैंपबेल 365* वेस्‍टइंडीज आयरलैंड
इमाम उल हक फखर जमां 304 पाकिस्‍तान जिम्‍बाब्‍वे
उपुल थरंगा सनथ जयसूर्या 286 श्रीलंका इंग्‍लैंड
डेविड वार्नर ट्रेविस हेड 284 ऑस्‍ट्रेलिया पाकिस्‍तान

 

 

इस मामले में तीसरे स्‍थान पर श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के बीच 286 रन की साझेदारी है। दोनों ने ये साझेदारी साल 2006 में लीड्स वनडे में इंग्‍लैंड के खिलाफ बनाई थी।

सबसे बड़ी साझेदारी बनाने से आठ रन से चूके

वहीं, अगर वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की बात करे तो होप और कैंपबेल रिकॉर्ड बनाने से महज आठ रन से चूक गए। इस मामले में हमवतन क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स के बीच बनी साझेदारी सबसे ऊपर है। दोनों ने साल 2015 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी बनाई थी। आज होप और कैंपबेल के बीच 365 रन की साझेदारी बनी।

TRENDING NOW