×

मेलबर्न में 'छक्का' लगा जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 28, 2018 1:25 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में छह विकेट झटके। इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने डेब्यू ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मेलबर्न टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे 8 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम महज 151 रन पर ढेर हो गई। बुमराह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह विकेट हासिल किए।

पढ़ें:- तीसरे दिन भारत 54/5; 346 रनों की विशाल बढ़त

बुमराह ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद पहले साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। छह विकेट लेने के बाद साल में उन्होंने अपने विकेट की संख्या 45 पहुंचा दी। बुमराह से पहले टेरी अल्डरमैन और कर्टली एंब्रोस का डेब्यू ईयर में 42-42 विकेट हासिल किए थे।

पढ़ें:- विराट के पास ऑस्‍ट्रेलिया में जीतने का सुनहरा मौका: रिचर्ड्स

 

बुमराह ने बनाया नया रिकॉर्ड

बुमराह पहले एशियाई गेंदबाज हैं जिन्होंने एक ही कैलेंडर ईयर में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए टेस्ट मैच की एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।

TRENDING NOW

तीसरे दिन भारत 54/5; 346 रनों की विशाल बढ़त