IPL 2016: राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर होगा चेन्नई सुपर किंग्स का रूतबा हासिल करने का दवाब

कप्तान के तौर पर सीएसके की सफलता को राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के रूप में आगे बढ़ाना चाहेंगे धोनी

By Jay Jaiswal Last Published on - February 7, 2016 4:23 PM IST
कप्तान धोनी के ऊपर राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स का रूतबा दिलाने का दबाव होगा © Getty Images.
कप्तान धोनी के ऊपर राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स का रूतबा दिलाने का दबाव होगा © Getty Images.

चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स के बैन होने के बाद आईपीएल-9 में दो नई टीमें राईजिंग पुने सुपरजाइंट्स और गुजरात लॉयंस हिस्सा ले रही हैं। पिछले आठ आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन में चेन्नई की कप्तानी करने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस बार एक नई टीम राईजिंग पुने सुपरजाइंट्स कप्तानी करेंगे। धोनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि वो राईजिंग पुने सुपरजाइंट्स को चेन्नई सुपर किंग का रूतबा दिलाए। ये रूतबा आईपीएल-9 का विजेता बनने के बाद ही मिल सकता है, लेकिन ये काम इतना आसान भी नहीं होगा। वैसे तो धोनी के पास टीम में अच्छे बल्लेबाज और अच्छे ऑलराउंडर्स हैं जो टीम को आईपीएल का ताज दिलाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन धोनी के लिए इस नई बनी टीम का नेतृत्व करना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

टीम के पास ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है जो अपने दम पर मैच का रूख बदल सकते है। लेकिन हर बार इस टीम की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की जाएगी ये बात तय है। लेकिन कप्तान के तौर पर धोनी की काबिलियत पर उंगली नहीं उठाई जा सकती। ऐसे में धोनी की टीम 9वें सीजन में विपक्षी टीमों के लिए चिंता का कारण बन सकती है। आइए जानते हैं राईजिंग पुने सुपरजाइंट्स की टीम के बारे में। ALSO READ: IPL-9: सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप के साथ टूर्नामेंट की फेवरेट रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

Powered By 

रिटेन प्लेयर्सः
महेन्द्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, रविचन्द्रन अश्विन, स्टीवन स्मिथ, फाफ डू प्लेसिस।

नये प्लेयर्सः
केविन पीटरसन, मिचेल मार्श, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, जसकरन सिंह, मुरुगन अश्विन, पीटर हैंड्सकोंब, रजत भाटिया, आर पी सिंह, स्कॉट बोलैंड, एडम जाम्पा, थिसारा परेरा, अंकित शर्मा, अंकुश बैन्स, अशोक डिंडा, बाबा अपराजित, दीपक चाहार।

1.बल्लेबाजीः
टीम की बल्लेबाजी की कमान रहाणे, स्मिथ, पीटरसन , डू प्लेसिस और धोनी के कंधों पर होगी। मिडिल और लोवर आर्डर में मिचेल मार्श और इरफान पठान की मौजूदगी टीम की मजबूत बल्लेबाजी का सबूत है। स्मिथ और पीटरसन कमाल की फॉर्म में हैं तो रहाणे और डू प्लेसिस से टीम को मजबूत शुरूआत की उम्मीद होगी। अंतिम ओवरों में धोनी और मार्श अच्छे हाथ दिखा सकते हैं। ALSO READ: 2016 आईपीएल नीलामी: कागजों पर एक बार फिर से मजबूत टीम मुंबई इंडियंस

गेंदबाजीः

a) पेस अटैकः
पेस अटैक की जिम्मेदारी ईशांत शर्मा के कंधों पर होगी तो अपनी स्विंग और पेस वेरिएशन के साथ इरफान पठान उनके लिए परफेक्ट जोड़ीदार साबित होंगे। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में ईश्वर पांडे और मिचेल मार्श को आजमाया जा सकता है। रजत भाटिया की स्लो मीडियम पेस भी टीम के लिए कारगर साबित हो सकती है। टीम में अच्छे बॉलिंग ऑलराउंडर्स के होने के कारण धोनी के पास विकल्पो की कमी नहीं होगी।

b) स्पिन अटैकः
स्पिन अटैक में धोनी अपने तुरूप के इक्के रविचन्द्रन अश्विन पर भरोसा करेंगे। वो अश्विन का इस्तेमाल मैच के शुरूआती ओवरों में भी कर सकते हैं। मुरूगन अश्विन की गुगली को बतौर सरप्राइज धोनी आजमा सकते हैं। ALSO READ: IPL 2016 Auction: Murugan Ashwin sold for Rs. 4.5 crores to Rising Pune Supergiants

मजूबतीः
टीम के टॉप आर्डर के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। इसके अलावा कप्तान धोनी की नेतृत्व क्षमता टीम का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंड होगा। धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को सबसे सफल कप्तान का दर्जा दिला चुके हैं। धोनी राईजिंग पुने सुपरजाइंट्स को भी वही दर्जा दिलाना चाहेंगे। गेंदबाजी में इरफान शानदार फॉर्म में हैं। वही ईशांत ने भी हालिया सीरीज में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय पिचों पर अश्विन की स्पिन को अनदेखा करना सबसे बड़ी भूल हो सकती है। ALSO READ: IPL 2016 Auction: Irfan Pathan sold for Rs. 1 crore to Rising Pune Supergiants

कमजोरीः
टीम के पास स्टार्क या बोल्ट जैसा कोई तेज गेंदबाज नहीं होने के कारण टीम का पेस अटैक थोड़ा कमजोर जरूर दिखता है लेकिन अच्छे ऑलराउंडर्स के होने के कारण धोनी अपनी इस कमी को छुपा लेते हैं। स्पिन गेंदबाजी में उनके पास आर अश्विन के अलावा कोई भरोसेमंद स्पिनर नहीं दिखता जो भारतीय पिचों पर धोनी की टीम के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकती है।