शिखा पांडे के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, टी20 में सबसे महंगा महिला गेंदबाज का लगा 'टैग'

30 साल की मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में 4 ओवर में 52 रन खर्च कर डाले

By Kamlesh Rai Last Published on - March 8, 2020 8:49 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) के नाम आईसीस महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup 2020, Final) के फाइनल में एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। इस रिकॉर्ड को विश्व का शायद ही कोई ऐसा गेंदबाज हो जो अपने नाम करना चाहे। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया। भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में 99 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में पुरुष क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ा

Powered By 

भारत की ओर से शिखा पांडे ने अपने 4 ओवर के कोटे में 52 रन खर्च कर डाले। बावजूद इसके उनकी विकेट की झोली खाली रही। शिखा महिला टी20 विश्व कप मैच में सर्वाधिक रन लुटाने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बन गई हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड की एइमेयर रिचडर्सन के नाम था जिन्होंने 2014 के वर्ल्ड कप में 1 विकेट के लिए 50 रन लुटाए थे।

ICC Women’s T20 World Cup: लीग की हार का बदला फाइनल जीतकर लिया

इस लिस्ट में तीसरा नाम हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाली श्रीलंका की शशिकला श्रीवर्धने का है जिन्होंने 2018 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 विकेट के लिए 46 रन दिए थे।

महिला टी20 में सर्वाधिक रन लुटाने वाली पहली गेंदबाज बनीं शिखा

30 वर्षीय शिखा महिला टी20 क्रिकेट में 50 अधिक रन लुटाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इससे पहले भारत की ओर से मानसी जोशी ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूरत टी20 में 49 रन खर्च किए थे।