×

49 वर्षों से है सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड को टूटने का इंतजार, डेब्यू टेस्ट सीरीज में किया था ये कमाल

गावस्कर की पोर्ट ऑफ स्पेन में खेली गयी शानदार पारियों ने भारत को जीत की राह पर ला दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 19, 2020, 02:28 PM (IST)
Edited: Apr 19, 2020, 02:30 PM (IST)

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 19 अप्रैल 1971 को वेस्टइंडीज की धरती पर एक ऐसा रिकॉर्ड स्थापित किया था जो 49 साल बाद भी अछूता है– वह रिकॉर्ड है डेब्यू टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का।

गावस्कर ने पांच टेस्ट मैचों की उस सीरीज के चार मैचों में 774 रन बनाए थे। उन्होंने तब वेस्टइंडीज के ही जॉर्ज हैडली का 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों में 703 रन बनाए थे।

इंजमाम उल हक बोले- रिचडर्स जैसी आक्रामकता आज के दौर में किसी के पास नहीं

घरेलू स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के कारण सलामी बल्लेबाज के तौर पर वेस्टइंडीज दौरे पर गये गावस्कर किंग्सटन में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट में पदार्पण किया तथा 65 और नाबाद 67 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली।

एक पारी को छोड़ प्रत्येक पारी में 50 से अधिक का स्कोर किया था 

इस पूरी सीरीज में केवल एक पारी को छोड़कर गावस्कर ने प्रत्येक पारी में 50 से अधिक रन बनाए। इनमें चार शतक भी शामिल हैं। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में तो उन्होंने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी थी।

यही वजह थी इस सीरीज में गावस्कर के प्रदर्शन से ही प्रेरित होकर त्रिनिदाद के लार्ड रिलेटर यानि विलार्ड हैरिस ने कैलिप्सो लिखा था कि वेस्टइंडीज गावस्कर को आउट ही नहीं कर सकता।

पहली पारी में खेली थी 124 रन की लाजवाब पारी

पोर्ट ऑफ स्पेन में पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान अजित वाडेकर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गावस्कर ने पहली पारी में 124 रन की लाजवाब पारी खेली। भारत ने 360 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 526 रन बनाए। स्वाभाविक था भारतीय टीम दबाव में थी।

ऐसे में गावस्कर ने जिम्मा संभाला और 220 रन की लाजवाब पारी खेली। वह विजय हजारे (1947-48) के बाद टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये थे। वह डग वाल्टर्स के बाद एक टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गये थे। यह नहीं भूलना चाहिए कि मैच की पूर्व संध्या से ही गावस्कर के दांत में दर्द था और उन्होंने इस दर्द के साथ यह पूरा मैच खेला था।

अपनी इन दो पारियों से गावस्कर ने सीरीज में अपनी रन संख्या 774 रन पर पहुंचा दी। तब से लेकर आज तक कोई भी बल्लेबाज अपनी पदार्पण टेस्ट सीरीज में इससे अधिक रन नहीं बना पाया।

स्मिथ ने बराबरी जरूर की लेकिन उनकी ये डेब्यू सीरीज नहीं थी 

इसके बाद विव रिचर्डस (इंग्लैंड के खिलाफ 1976 में 829 रन), मार्क टेलर (इंग्लैंड के खिलाफ 1989 में 839 रन) और ब्रायन लारा (इंग्लैंड के खिलाफ 1993-94 में 798 रन) ने एक श्रृंखला में गावस्कर से अधिक रन बनाए। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 774 रन बनाकर गावस्कर की बराबरी की लेकिन यह उनकी पदार्पण सीरीज नहीं थी।

वैसे एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में 974 रन बनाए थे।

‘श्रीनाथ को वो श्रेय नहीं मिला जिसके वो हकदार थे’

TRENDING NOW

गावस्कर की पोर्ट ऑफ स्पेन में खेली गयी शानदार पारियों ने भारत को जीत की राह पर ला दिया था। कहते हैं कि तब वाडेकर ने गैरी सोबर्स को गावस्कर से हाथ नहीं मिलाने दिया था क्योंकि उन्हें डर था कि वेस्टइंडीज का यह दिग्गज इससे बड़ी पारी खेलने में सफल रहेगा और वेस्टइंडीज 262 रन का लक्ष्य हासिल कर लेगा। सोबर्स दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाये और वेस्टइंडीज आठ विकेट पर 165 रन बनाकर बमुश्किल मैच ड्रॉ करा पाया था।