×

इंजमाम उल हक बोले- रिचडर्स जैसी आक्रामकता आज के दौर में किसी के पास नहीं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने विंडीज के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज विव रिचडर्स की जमकर प्रशंसा की

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 19, 2020 10:27 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का कहना है कि आज के दौर में बेशक ज्यादा स्कोर वाले मैच हो रहे हैं लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचडर्स जैसी आक्रामकता आज के समय में नहीं देखी।

अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने कहा- जवागल श्रीनाथ को वो श्रेय नहीं मिला जिसके वो हकदार थे

इंजमाम ने यूट्यूब वीडियो में कहा, ‘मैं एक बार महान रिचडर्स के साथ बल्लेबाजी कर रहा था। वह मेरे पास आए और कहा कि क्या मैं देखना चाहता हूं कि हम दोनों में से कौन बड़ा छक्का मार सकता है। मैं हंसा और कहा बिल्कुल, मुझे लगा कि वो रिटायर्ड खिलाड़ी हैं और मैं उस समय काफी युवा था और मुझे खुद पर भरोसा था। पहले ओवर में उन्होंने छक्का मारा जो पार्किंग में गया। इसके बाद मैंने छक्के मारा जो ड्रेसिंग रूम के ऊपर से गया था। मैंने उनसे खुश होकर कहा कि मैंने लंबा छक्का मारा है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि अभी खेल खत्म नहीं हुआ है।’

कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बढ़ाए मदद को हाथ, इकट्ठा किए 1 करोड़ रुपये

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘तीसरे ओवर में रिचडर्स ने एक और छक्का मारा जो ड्रेसिंग रूम के ऊपर से होते हुए वहां बने घर के पीछे गया। इसके बाद उन्होंने तीन बड़े छक्के मारे। संन्यास के बाद भी वह इस स्तर की क्रिकेट खेल रहे थे। वह महान खिलाड़ी थे।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मैं आज के खेल में बड़े स्कोर वाले मैचों के बाद भी रिचडर्स जैसी आक्रामकता नहीं देखता हूं। वो उच्च स्तर का जुनून था।’