×

कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बढ़ाए मदद को हाथ, इकट्ठा किए 1 करोड़ रुपये

पाकिस्तान में कोरोनावायरस के कारण अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 18, 2020 3:27 PM IST

कोविड-19 वैश्विक महामारी ने इस समय पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। इस संक्रमण से समूचे विश्व में अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने देश में कोरोनावायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान देते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ से भी अधिक रुपये (10,536,500 पाकिस्तानी रुपये) जमा कराया है। पीसीबी ने 25 मार्च को घोषणा की थी कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी आपात राहत कोष में अपना सामूहिक योगदान देंगे।

डेविड वार्नर इस IPL सीजन का मानते हैं सर्वश्रेष्‍ठ, कहा- उस साल हमने…

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा, ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए मैं सभी केंद्रीय अनुबंधित, खिलाड़ियों और पीसीबी के स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। क्रिकेट ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह अपने प्रशंसकों और समर्थकों के मूल्यों और सम्मान का ख्याल रखता है और वह ऐसा करना जारी रखेगा।’

पाकिस्तान में कोरोनावायरस के कारण अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7400 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस समय दुनिया भर में लगभग सभी खेल की प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है। ऐसे में खिलाड़ी अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं।

कोविड-19 की भेंट चढ़े ग्लेन मैक्सवेल सहित इन खिलाड़ियों के काउंटी करार

TRENDING NOW

इससे पहले पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी भी अपनी संस्था के तहत पाकिस्तानी नागरिकों की मदद करते हुए नजर आए थे।