×

जब वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल को सिखाया सबक

विश्व कप 1996 में आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद की जुबानी जंग में बाजी प्रसाद के हाथ लगी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Published: Dec 28, 2015, 04:40 PM (IST)
Edited: Jan 12, 2016, 05:56 PM (IST)

विश्व कप 1996 में आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के बीच की जंग में बाजी वेंकटेश प्रसाद के हाथ लगी © Getty Images
विश्व कप 1996 में आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के बीच की जंग में बाजी प्रसाद के हाथ लगी © Getty Images

क्रिकेट में गेंद और बल्ले की जंग तो हर मुकाबले में होती है, लेकिन बहुत से मौकों पर गेंदबाज और बल्लेबाज गेंद और बल्ले के अलावा जुबानी जंग भी लड़ते दिख जाते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो तो रोमांच अपने चरम पर होता है। हर खिलाड़ी, हर दर्शक बल्कि यूं कहे कि क्रिकेट को चाहने वाला हर शख्स भारत-पाकिस्तान मुकाबले में खो सा जाता है। तो खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग होना मामूली बात है। विश्व कप 1996 में भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला अपने अंदर बहुत सी यादें समेटे हुए है। इनमें से एक है वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच की जंग। ALSO READ: क्या से क्या बन गए ये क्रिकेटर

दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बना लिये। भारत के लिये नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 रनों की पारी खेली, जबकि अंतिम ओवरों में अजय जडेजा ने 25 गेंद पर 45 रन बनाए। 288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को आमिर सोहेल और सईद अनवर ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिये 84 रन जोड़ दिये। जवागल श्रीनाथ ने अनवर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। लेकिन आमिर सोहेल आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। मैच का 15वां ओवर वेंकटेश प्रसाद कर रहे थे ओवर की चौथी गेंद को सोहेल ने बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। सोहेल इतने पर ही नहीं रूके उन्होने प्रसाद की ओर देखकर इशारा किया कि तुम्हारी जगह बाउंड्री के बाहर ही है। प्रसाद बिना कुछ बोले ओवर की अंतिम गेंद फेंकने चले गए। आखिरी गेंद को भी सोहेल ने उसी अंदाज में बाहर भेजना चाहा लेकिन प्रसाद ने चतुराई दिखाते हुए गेंद की गेंद को अंदर की तरफ लाए जो सोहेल का ऑफ स्टंप ले उड़ी।

ALSO READ: विराट कोहली के 10 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर

सोहेल को आउट करने के बाद आमतौर पर शांत रहने वाले प्रसाद ने आमिर सोहेल को उनके अंदाज में ही जवाब देते हुए पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया। इस जुबानी जंग की शुरूआत सोहेल ने की लेकिन इसका अंत प्रसाद ने किया। सोहेल के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और भारत के 288 रनों के जवाब में पाकिस्तान टीम 248 रन ही बना सकी और भारत ने ये मैच 39 रन से जीतने के साथ विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने विनिंग रिकॉर्ड को बरकरार रखा।

TRENDING NOW

ALSO READ: 2015 का अनकहा सितारा: केन विलियमसन