×

भारत का वो गेंदबाज जिसने IPL से लेकर T20 और ODI में जमाई धाक

साल 1990 में हरियाणा के जिंद में जन्मे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अब टेस्ट में है डेब्यू का इंतजार

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jul 23, 2020, 01:07 PM (IST)
Edited: Jul 23, 2020, 01:07 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Happy Birthday Yuzvendra Chahal) आज गुरुवार (23 जुलाई) को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चहल उस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)के लिए सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज थे। बहुत कम समय में टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की करने वाले चहल को अब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है।

इंग्लैंड के खिलाफ किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

हरियाणा के जिंद में 1990 में जन्में चहल ने इंग्लैंड दौरे (2016-17) पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। चहल ने 25 रन देकर कुल 6 विकेट अपने नाम किए जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस मैच को भारत ने 75 रन से जीतने के साथ सीरीज भी जीती। चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

चहल टी20 इंटरनेशनल के किसी एक मैच में 5 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं। वनडे और टी20 में 6 विकेट हासिल करने वाले वह दूसरे गेंदबाज हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 146 विकेट है चहल के नाम

लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 146 विकेट चटकाए हैं जिसमें 52 वनडे के 91 और 42 टी20 इंटरनेशनल मैचों के 55 विकेट शामिल हैं।

टी20 में सबसे तेज 50 विकेट पूरा करने वाले भारतीय

अपने साथियों के बीच ‘कूल्चा’ के नाम से विख्यात युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

आईपीएल में झटक चुके हैं 100 विकेट

आईपीएल (IPL)  में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली आरसीबी टीम की ओर से खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने अब तक 84 मैचों में कुल 100 विकेट अपने नाम किए हैं। साल 2015 के आईपीएल में चहल ने 15 मैचों में कुल 23 विकेट चटकाए थे जो आईपीएल में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछले साल यानी साल 2019 में चहल ने 18 जबकि 2018 में 12 विकेट चटकाए थे। 2017 के आईपीएल में चहल ने 14 विकेट अपने नाम किए थे वहीं 2016 में उनके नाम 21 विकेट था। 2014 के आईपीएल में उनके नाम 12 विकेट दर्ज है।

अब टेस्ट में डेब्यू पर है नजर

TRENDING NOW

चहल ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं हालांकि साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा था कि इसके लिए उन्हें रेड बॉल घरेलू क्रिकेट ज्यादा खेलने की जरूरत है।