×

जब विराट ने उड़ाया अपना मजाक, बटलर से बोले- मुझसे तो रन ही नहीं बन रहे यार!

विराट कोहली ने बटलर से मजाक में कहा कि तुम तो ऑरैंज कैप वाले हो और मैं रन नहीं बना पा रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: May 20, 2022, 09:50 AM (IST)
Edited: May 20, 2022, 09:55 AM (IST)

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में विराट कोहली की फॉर्म चर्चा का विषय है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस कप्तान ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले 13 मैचों में सिर्फ 236 रन बनाए थे.

लेकिन इस फॉर्म का कोहली के मजाकिया अंदाज पर कोई फर्क नहीं पड़ा था. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर पहुंचे थे विराट कोहली के पास. यह घटना 26 अप्रैल की है, जब पुणे में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 रन से हराया था.

विराट कोहली ने हरभजन सिंह के साथ बातचीत में बताया, ‘राजस्थान रॉयल्स के मैच के बाद जोस बटलर मेरे पास आया और कहा मैं आपसे कुछ पूछना चाहता हूं. और मैंने उसे कहा, तुम्हारे सिर पर ऑरैंज कैप है, तुम मुझसे क्या पूछना चाहते हो, मेरे से तो रन ही नहीं बन रहे- और हम इसके बाद हंसने लगे.’

TRENDING NOW

बटलर के लिए यह टूर्नमेंट बहुत अच्छा रहा है. वह इस टूर्नमेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन सेंचुरी लगाई हैं. बटलर ने 52.25 के औसत से 627 रन बनाए हैं. वह कोहली के एक सीजन में चार शतक लगाने के दावेदार माने जा रहे हैं.