×

WTC Final: रोमांचक हुआ खिताबी मुकाबला, 1 दिन में गिरे 14 विकेट; अफ्रीका की दमदार वापसी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट दूसरी पारी में गिर चुके हैं. कंगारू टीम के पास अभी 218 रन की बढ़त है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 12, 2025, 10:57 PM (IST)
Edited: Jun 12, 2025, 10:57 PM (IST)

WTC Final Day 2: कप्तान कैट कमिंस के छह विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 138 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां दूसरी पारी में आठ विकेट पर 144 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 218 रन तक पहुंचाई.

कमिंस (28 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम 57.1 ओवर में सिर्फ 138 रन पर सिमट गई जिससे पहली पारी में 212 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त मिली. मिचेल स्टार्क ने भी 41 रन देकर दो विकेट चटकाए. डेविड बेडिंघम 111 गेंद में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. कप्तान तेम्बा बावुमा ने 36 रन की पारी खेली.

कमिंस ने लिया फाइफर

कमिंस की तूफानी गेंदबाजी के सामने हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 12 रन जोड़कर गंवाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में लुंगी एनगिडी (35 रन पर तीन विकेट) और कागिसो रबाडा (44 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 73 रन पर सात विकेट गंवा दिया थे लेकिन एलेक्स कैरी (43 रन, 50 गेंद, पांच चौके) और स्टार्क (नाबाद 16) ने आठवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी करके टीम की कुल बढ़त को 200 रन के पार पहुंचाया. दिन का खेल खत्म होने पर नाथन लियोन एक रन बनाकर स्टार्क का साथ निभा रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (06) को रबाडा ने विकेटकीपर काइल वेरेने के हाथों कैच कराया जबकि कैमरन ग्रीन (00) ने इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर वियान मुल्डर को कैच थमाया. टेस्ट टीम में अपनी जगह बचाने के लिए चुनौती पेश कर रहे मार्नस लाबुशेन (22) एक बार फिर नाकाम रहे और मार्को यानसेन की गेंद पर वेरेने को कैच दे बैठे. लाबुशेन इस मैच में पहली बार पारी का आगाज कर रहे थे.

अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी की दमदार वापसी

पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ (13) भी इसके बाद लुंगी एनगिडी की गेंद पर पगबाधा हो गए. पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले एक अन्य बल्लेबाज ब्यू वेबस्टर (09) ने एनगिडी पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गए जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 64 रन हो गया. अगले ओवर में वियान मुल्डर ने ट्रेविस हेड (09) को बोल्ड किया जबकि एनगिडी ने कमिंस (06) के स्टंप उखाड़े.

TRENDING NOW

कैरी और स्टार्क ने इसके बाद पारी को संभाला. स्टार्क ने यानसेन की गेंद पर एक रन के साथ 34वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. स्टार्क 12 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब रबाडा की गेंद पर वेरेने ने उनका कैच टपका दिया. रबाडा ने कैरी को पगबाधा करके स्टार्क के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा. स्टार्क को दिन के अंतिम ओवर में एक और जीवनदान मिला जब यानसेन ने मुल्डर की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना चुकी है. कंगारू टीम के पास 218 रन की बढ़त है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क क्रीज पर बने हुए हैं.