×

आईपीएल फाइनल में बेचैन नजर आई ये 'रहस्यमयी लड़की', कौन है ये? जानें

मुंबई इंडियंस ने फाइनल में एक रन से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: May 22, 2017, 10:21 AM (IST)
Edited: May 22, 2017, 10:22 AM (IST)

Photo Courtesy: twitter
Photo Courtesy: twitter

मुंबई इंडियंस ने आखिर उस टीम को आईपीएल 10 में मात दे दी जिससे उसने लगातार तीन हार झेली थीं। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2017 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इस करीबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने क्रुणाल पांड्या के जुझारू 47 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 8 विकेट पर 129 रन बनाए। गौर करने वाली बात ये है कि एक समय मुंबई इंडियंस ने अपने सात विकेट महज 79 रनों पर गंवा दिए थे। ऐसे में 129 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक टीम को पहुंचाने का श्रेय पूरी तरह से क्रुणाल पांड्या को जाता है जिन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी बाद में नवाजा गया। अंततः, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग पुणे सुपरजायंट 20 ओवरों में 128/6 का स्कोर ही बना पाई और मैच 1 रन से हार गई।

लेकिन इस बीच जब मुंबई इंडियंस की पारी खेली जा रही थी और उनके विकेट धड़ाधड़ गिर रहे थे तो एक लड़की का चेहरा बार-बार कैमरे में दिखाया जा रहा था जो हर गिरते विकेट के साथ मायूस हो रही थी। जिस तरह से विकेट गिरने के बाद लड़की के चेहरे की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही थी उससे वह पूरे स्टेडियम में क्रिकेट फैंस के बीच उत्सुकता का विषय बन गई। लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि आखिर वह लड़की है कौन? जो हर विकेट के गिरने पर निराश हो रही है? ये भी पढ़ें-आईपीएल फाइनल, मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट का स्कोरकार्ड

 

TRENDING NOW

इस लड़की की फोटो लोगों ने ट्विटर पर साझा की है और मुंबई की खस्ताहल बल्लेबाजी पर अपनी राय दी है। लेकिन इस बीच सवाल पहले की तरह ज्यों का त्यों है कि आखिर ये लड़की है कौन? आप इनके चेहरे को करीब से देखें तो पता चलता है कि यह मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका साजदेह हैं। रितिका फाइनल मैच में अपने पति की टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच देखने को आई थीं। वैसे रोहित शर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 22 गेंदों में 24 रन बनाने के बाद आउट हो गए।