एरोन फिंच बोले- विराट कोहली वनडे के ऑलटाइम महान खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की जमकर सराहना करते हुए उन्हें वनडे का ऑलटाइम महान खिलाड़ी बताया है।
पढ़ें: ‘आईपीएल का भारतीय विश्व कप स्क्वाड पर कोई प्रभाव नहीं होगा’
कोहली ने 214 वनडे में 59.50 की औसत से अब तक कुल 10,533 रन बनाए हैं जिसमें 34 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। फिंच का कहना है कि उनकी टीम चाहेगी कि वो विराट कोहली को जल्दी आउट करें।
बकौल फिंच, ‘ मुझे लगता है कि विराट कोहली के खिलाफ सभी यही कोशिश करते हैं। वो वनडे के ऑलटाइम महान खिलाड़ी हैं। उनके रिकॉर्ड उनके बारे में सबकुछ कहते हैं। यदि वो आपको आधे मौके भी देते हैं तो आपको उसे भुनना होगा नहीं तो एक बार वो क्रीज पर जम गए तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाएगा।’
पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को उम्मीद, ‘बड़ी पारी बेहद करीब है’
फिंच ने कहा कि कोहली के खिलाफ शुरुआती 10 से 15 गेंदें अहम होंगी। फिंच ने कहा, ‘ हमने उन्हें पहले भी देखा है और उनके खिलाफ सफलता पाई है। वो हमारे खिलाफ काफी सफल रहे है। इसमें कोई शक नहीं कि वो अश्विसनीय खिलाड़ी हैं।’
ऑस्ट्रेलिया ने हाल में भारत को उसी के सरजमीं पर दो मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।