×

दक्षिण अफ्रीका के स्थाई टेस्ट कप्तान बने डीविलियर्स

विकेटकीपर बल्लेबाज डीविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में प्रदार्पण किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Jan 30, 2016, 04:15 PM (IST)
Edited: Jan 30, 2016, 04:49 PM (IST)

अब्राहम डीविलियर्स © Getty Images
अब्राहम डीविलियर्स © Getty Images

अब्राहम डीविलियर्स को दक्षिण अफ्रीका का स्थाई टेस्ट कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड के साथ आयोजित दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान डीविलियर्स ने कप्तान की भूमिका निभाई थी लेकिन तब वह स्थाई कप्तान नहीं थे। डीविलियर्स इस पद पर हाशिम अमला का स्थान लेंगे, जिन्होंने खुद को कप्तानी के दबाव से हटाने के लिए तथा अपना खेल बेहतर करने के लिए पद त्याग दिया था। पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर डीविलियर्स अगस्त में न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे। डीविलियर्स ने कहा कि नई जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान की बात है और वह इस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। ये भी पढ़ें: धोनी ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड

डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय कप्तान भी हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने कहा कि डिविलियर्स उनके देश के एक खास खिलाड़ी हैं और उन्हें खुशी है कि डीविलियर्स ने टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है। ये भी पढ़ें: धोनी को सर्वोच्च न्यायालय से मिली राहत

आपको बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज डीविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में प्रदार्पण किया था। 106 टेस्ट मैचों में 8074 रन बनाए जिसमें 21 शतक व 39 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। टेस्ट मैच में डीविलियर्स ने 933 चौके व 57 छक्के मारे हैं और वनडे मैच में 743 चौके व 181 छक्के भी शामिल हैं।  दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 195 वनडे मैच खेले जिसमें 8403 रन बनाए।

TRENDING NOW

डीविलियर्स ने वनडे मैच में 23 शतक व 47 अर्द्धशतक बनाए। टेस्ट मैच में डीविलियर्स ने अपना सर्वाधिक स्कोर 278 रन नाबाद बनाए वहीं वनडे में अपना सर्वाधिक स्कोर 162 रन नाबाद बनाए।