×

बिकने की कगार पर IPL की ये बड़ी फ्रैंचाइजी, खरीदार की रेस में अड़ानी और टोरेंट

BCCI द्वारा निर्धारित लॉक-इन पीरियड, जो नई टीमों को हिस्सेदारी बेचने से रोकती है, फरवरी 2025 में समाप्त होगी. IPL की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में हिस्सेदारी की बिक्री के लिए अडानी ग्रुप और टोरेंट ग्रुप के साथ चर्चा कर रही है

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jul 19, 2024, 04:35 PM (IST)
Edited: Jul 19, 2024, 04:46 PM (IST)

IPL की फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटन्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इकोनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में हिस्सेदारी की बिक्री के लिए अडानी ग्रुप और टोरेंट ग्रुप के साथ चर्चा कर रही है. ऐसी खबर है कि सीवीसी आईपीएल फ्रेंचाइजी में बड़ी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है, जबकि कम हिस्सेदारी अपने पास रखना चाहती है.

BCCI द्वारा निर्धारित लॉक-इन पीरियड, जो नई टीमों को हिस्सेदारी बेचने से रोकती है, फरवरी 2025 में समाप्त होगी. तीन साल पुरानी इस फ्रैंचाइज़ की कीमत 1 बिलियन डॉलर से 1.5 बिलियन डॉलर के बीच आंकी जा रही है. बता दें, CVC ने साल 2021 में 5,625 करोड़ रुपये में फ्रैंचाइजी खरीदी थी.

अमेरिकी निवेश बैंक हुलिहान लोकी ने रिकॉर्ड तोड़ 6 बिलियन डॉलर के मीडिया राइट डील की बदौलत IPL की कीमत 16.4 बिलियन डॉलर आंकी है. BCCI ने साल 2022 में डिज्नी स्टार और वायकॉम18 के साथ इस मीडिया राइट डील पर साइन किए थे.

CVC के पास मुनाफा कमाने का शानदार मौका

इस रिपोर्ट में मौजूद जानकारी से अवगत एक अधिकारी ने कहा, “2021 में IPL की अहमदाबाद फ्रैंचाइजी के मालिक होने का अवसर चूकने के बाद अडानी और टोरेंट दोनों अब गुजरात टाइटन्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए उत्सुक हैं. CVC के लिए फ्रैंचाइज़ी में अपनी हिस्सेदारी से बड़ा मुनाफा कमाने एक अच्छा मौका है.” अडानी और टोरेंट का मुख्यालय अहमदाबाद में है, जबकि सीवीसी कैपिटल का मुख्यालय लक्जमबर्ग में है.

रिपोर्ट में उद्धृत दूसरे अधिकारी ने कहा, “आईपीएल फ्रेंचाइजी निवेशकों का बहुत ध्यान आकर्षित कर रही हैं, क्योंकि लीग ने खुद को सॉलिड कैश फ्लो के साथ एक आकर्षक संपत्ति के रूप में स्थापित किया है.” टोरेंट के विपरीत, अडानी ने पहले ही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) और यूएई-आधारित ILT20 में टीमों का अधिग्रहण करके क्रिकेट में निवेश किया है. 2023 में, अडानी ने 1,289 करोड़ रुपये की शीर्ष बोली के साथ डब्ल्यूपीएल की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी हासिल की.

TRENDING NOW

हुलिहान लोकी के अनुसार, गुजरात टाइटन्स की ब्रांड वैल्यू 124 मिलियन डॉलर है, जो उन्हें आईपीएल टीमों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर रखती है. चेन्नई सुपर किंग्स 231 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ सूची में टॉप पर है.