अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शहजाद पर लगाया एक साल का प्रतिबंध
विश्व कप 2019 के बीच में टीम से बाहर किए जाने को लेकर शहजाद का बोर्ड से विवाद हो गया था।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। एसीबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, शहजाद को आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में प्रतिबंधित किया गया है।
पढ़ें:- ब्रैड हैडिन बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए सहायक कोच
एसीबी ने एक बयान में कहा, “शहजाद ने एसीबी का अनुशासन तोड़ा है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बनी आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है। उन्होंने बोर्ड की इजाजत के बिना ही कई बार देश से बाहर का दौरा भी किया।”
पढ़ें:- आर्चर की क्लास लेने वाले अख्तर को युवराज ने दिया जवाब, कहा- तुम अपने समय में..
31 वर्षीय शहजाद विश्व कप 2019 के दौरान ही विवादों में घिर गए थे। घुटनों की चोट के कारण एसीबी ने उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटा दिया था। बाद में उन्होंने बयान जारी कर बताया था कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। साजिश के तहत उन्हें टीम से निकाला जा रहा है।