×

APL 2018 : करीम के ऑलराउंड प्रदर्शन से कंधार को मिली पहली जीत

मिस्‍ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 4 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 14, 2018 3:13 PM IST

करीम जनत के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते कंधार नाइट्स ने नांगरहार लियोपाडर्स को 26 रन से हराकर अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग (एपीएल) में अपनी पहली जीत दर्ज की।

शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी नाइट्स टीम एक समय 75 रन के कुल योग पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद जनत ने शानदार बल्‍लेबाजी कर अपनी टीम का कुल स्‍कोर 136 रन तक पहुंचाया।

नाइट्स की ओर से नजीबुल्‍लाह जादरान ने 21 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली जबकि जनत ने 21 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। जनत की पारी में 2 चौके और 3 छक्‍के शामिल थे।

नांगरहार टीम की ओर से मिस्‍ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अपने चार ओवर के कोटे में 16 रन देकर चार विकेट लिए। रिमिंग्‍टन ने 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। नवीन उल हक और जहीर खान ने एक-एक विकेट लिया।

137 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नांगरहार लियोपाडर्स की टीम 19.3 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से शफीकुल्‍लाह और हशमुतुल्‍लाह ने 23-23 रन बनाए। रहमत शाह ने 17 रन का योगदान दिया।

TRENDING NOW

युवा मुजीब उर रहमान ने नाबाद 16 रन बनाए। कंधार टीम की ओर से वकार ने सबसे अधिक 3 जबकि करीम ने 2 विकेट लिए। सैयद शिरजाद और असगर अफगान के खाते में एक-एक विकेट गया।