×

IND VS ENG: एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया में तीन बदलाव, बुमराह को लेकर क्या बोले शुभमन गिल ?

गिल ने कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखने पर कहा कि वे सीरीज के पहले मैच में हार के बाद बल्लेबाजी में गहराई जोड़ना चाहते थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 02, 2025, 04:01 PM (IST)
Edited: Jul 02, 2025, 05:48 PM (IST)

India Playing XI in Second Test: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार को यहां पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगी. दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव हुआ है.

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया. भारत ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह को आराम देकर उनकी जगह आकाश दीप को शामिल किया. वहीं, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया.

लॉर्ड्स में खेलेंगे बुमराह: शुभमन गिल

बुमराह को बाहर रखने के बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, सिर्फ उनके कार्यभार को नियंत्रित करने के लिए, यह एक महत्वपूर्ण मैच है, लेकिन तीसरा मैच लॉर्ड्स में होने के कारण विकेट में थोड़ी परेशानी होगी और हमने सोचा कि हम उन्हें वहां खिलाएंगे. गिल ने कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखने पर कहा कि वे सीरीज के पहले मैच में हार के बाद बल्लेबाजी में गहराई जोड़ना चाहते थे, गिल ने कहा, हमें उन्हें खिलाने का मन था, लेकिन हमने अपनी बल्लेबाजी में थोड़ी गहराई जोड़ने के बारे में सोचा.

काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

इंग्लैंड और भारत की टीम बुधवार को इंग्लैंड, नॉर्थम्पटनशायर और डरहम के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किन्स की याद में काली पट्टी पहनकर उतरे , जिनका 28 जून को निधन हो गया था.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

TRENDING NOW

भारत की प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा