आंद्रे रसल पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया

एक वर्ष में तीन बार डोप टेस्ट में अनुपस्थित रहने पर वाडा ने लिया फैसला।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - February 1, 2017 11:52 AM IST
आंद्रे रसल © Getty Images
आंद्रे रसल © Getty Images

वेस्टइंडीज क्रिकेटर आंद्रे रसल पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। रसल ने साल 2015 में तीन बार डोप टेस्ट में उपस्थित ना रहने के लिए इस कार्यवाही का सामना करना पड़ा। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रसल पर एक साल के अंदर तीन डोप टेस्ट मिस करने के लिए एक साल तक बैन लगाया है। मामले की पूरी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, आशंका है कि अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उनपर दो साल तक का बैन लग सकता है। ह्यूज फॉकनर, डॉक्टर मार्जोरी वासेल और जमैका के एक और खिलाड़ी डिक्थ पामर की तीन सदस्यीय समिति ने रसल पर एक साल का बैन लगाने का फैसला दिया है। ये भी पढ़ें: तीसरे और निर्णायक मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी रोमांचक टक्कर

यह केवल रसल के लिए बुरी खबर नहीं है बल्कि वह जिस भी टीम से जुड़े हैं उसके लिए भी यह बड़ा झटका है। इस फैसले के बाद रसल पाकिस्तानी क्रिकेट लीग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। वह इस लीग की पूर्व विजेता टीम इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेलते थे। वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भी यह बूरी खबर हैं क्योंकि अब रसल आईपीएल के नौंवे सत्र का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे। यहां वह शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। मार्च 2016 में जमैका डोपिंग रोधी समिति ने 2015 में जनवरी से जुलाई के बीच तीन बार डोपिंग टेस्ट में अनुपस्थित करने के लिए रसल पर मुकदमा चलाया था। समिति के मुताबिक रसल को एक जनवरी, एक जुलाई और 25 जुलाई 2015 को अपनी सूचना प्रस्तुत करनी थी। फोन, पत्र और ईमेल द्वारा बार-बार सूचित किए जाने पर भी रसल ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया।ये भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत ए की कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या

Powered By 

हाल ही में आंद्रे रसल बिग बैश लीग से चोट के कारण बाहर हो गए थे। रसल को हैमस्ट्रिंग की वजह से इस टूर्नामेंट से अलग होना पड़ा। वह टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके ना रहने से कोलकाता नाइट राइडर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड को काफी नुकसान होगा।