×

तीसरे और निर्णायक मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी रोमांचक टक्कर

दोनों ही टीमों का इरादा तीसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Published: Feb 01, 2017, 09:15 AM (IST)
Edited: Feb 01, 2017, 09:40 AM (IST)

जसप्रीत बुमराह और जो रूट © Getty Images

जसप्रीत बुमराह और जो रूट © Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज अब काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है, जहां दोनों ही टीमों की नजरें सिर्फ जीत पर होंगी। कानपुर में खेला गया पहला मैच जहां इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। तो वहीं नागपुर में खेले गए दूसरे मैच को भारत ने 5 रन से जीत लिया था। इस लिहाज से तीसरे मैच को जो भी टीम जीत लेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम टेस्ट, वनडे के बाद टी20I में भी इंग्लैंड को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड का इरादा कम से कम टी20I सीरीज जीतने का होगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आखिरी मैच को जीतने के लिए जी-जान लगा देंगे। तो आइए नजर डालते हैं कि निर्णायक मुकाबले में किन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी रोमांचक भिड़ंत।

जो रूट बनाम जसप्रीत बुमराह: जो रूट और जसप्रीत बुमराह के बीच सीरीज के सबसे बड़े मैच में सबसे बड़ी जंग देखने को मिलेगी। दूसरे मैच में देखने को मिला था कि बुमराह ने रूट को अपनी धीमी गति की गेंदों से काफी परेशान किया था और अंत में LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया था। हालांकि रूट गलत फैसले का शिकार हुए थे और आउट दिए जाने को लेकर काफे गुस्से में थे। ऐसे में रूट निर्णायक मुकाबले में बुमराह से बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। पहले मैच में भले ही रूट नाबाद रहे हों, लेकिन दूसरे मुकाबले में वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और अंत में 38 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं बुमराह ने आखिरी ओवर में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 8 रन बनाने से रोक दिया था और सिर्फ 2 ही रन दिए थे, तो वहीं 2 विकेट भी झटक लिए थे। दूसरे मैच में बुमराह ने 4 ओवरों में 20 रन देते हुए 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था। ऐसे में तीसरे मैच में जब रूट क्रीज में उतरेंगे तो उनके जहन में सिर्फ बदले की ही भावना होगी।

विराट कोहली बनाम क्रिस जॉर्डन: तीसरे मैच में विराट कोहली और क्रिस जॉर्डन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। विराट कोहली दोनों मुकाबलों में बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरे हैं और उनका इरादा सिर्फ तेज रन बनाने का होता है। वहीं दूसरी तरफ जॉर्डन लगातार बदल-बदलकर गेंदबाजी करते हैं। पहले और दूसरे मैच में देखने को मिला था कि जॉर्डन अपनी गेंदों से लगातार कोहली को परेशान रहे थे। दूसरे मुकाबले में तो उन्होंने कोहली को आउट भी कर दिया था। वहीं कोहली तीसरे मैच में बड़ी पारी खेलने की पूरी कोशिश करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने अभी तक टी20I सीरीज में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन फाइनल मुकाबले में वह बड़ा धमाका करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। जॉर्डन ने पहले मैच में 4 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने और अच्छा करते हुए 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वहीं कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में 26 गेंदों में 29 रन, तो दूसरे मैच में 15 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली थी। कह सकते हैं कि जब तीसरे मैच में दोनों ही खिलाड़ियों का आमना-सामना होगा तो कोहली का इरादा जहां जॉर्डन के आंकड़े बिगाड़ने का होगा तो वहीं जॉर्डन कोहली को आउट करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

आशीष नेहरा बनाम सैम बिलिंग्स: एक तरफ इंग्लैंड के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज होंगे, तो दूसरी तरफ भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज। आशीष नेहरा और सैम बिलिंग्स जब मैदान पर एक-दूसरे के सामने होंगे तो दर्शकों को काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। बिलिंग्स इंग्लैंड को ताबड़तोड़ शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। तो वहीं नेहरा भारत को शुरुआती सफलता दिलाने के लिए। दूसरे मुकाबले में जब बिलिंग्स अपने रंग में आने ही वाले थे तभी नेहरा ने उन्हें आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिला दी थी। ऐसे में तीसरे मैच में एक बार फिर से नेहरा इस बल्लेबाज को अपना शिकार बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे। तो वहीं बिलिंग्स भी भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज नेहरा की गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेज, भारत को दबाव में लाने के प्रयास में रहेंगे। दूसरे मैच में नेहरा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे। हालांकि बिलिंग्स के लिए दूसरा मैच कुछ खास नहीं रहा था और वह सिर्फ 9 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। साफ है तीसरे मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

बेन स्टोक्स बनाम हार्दिक पांड्या: दोनों ही खिलाड़ी आक्रामक शैली के हैं और दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या के बीच खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की जंग होगी। दोनों ही खिलाड़ियों से टीम को काफी उम्मीदें होतीं हैं। सीरीज में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो पांड्या ने पहले मैच में 12 गेंदों में 9 रन बनाए थे। तो उन्होंने गेंदबाजी में 2 ओवरों में 12 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं लिया था। वहीं बेन स्टोक्स ने पहले मैच में 4 ओवरों में 37 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया था। जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 5 गेंदों में नाबाद 2 रन बनाए थे। वहीं दूसरे मैच में पांड्या ने बल्लेबाजी में 3 गेंदों में 2 रन बनाए थे। तो उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। वहीं स्टोक्स ने गेंदबाजी में 3 ओवरों में 21 रन दिए थे। तो बल्लेबाजी में उन्होंने तेज-तर्रार पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 38 रन बनाए थे। ऐसे में तीसरे मैच में दोनों ही बल्लेबाजों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

TRENDING NOW

युवराज सिंह बनाम मोईन अली: वैसे तो भारतीय टीम को फिरकी गेंदबाजों को खेलने में महारत हासिल है। लेकिन इस टी20I सीरीज में देखने को मिला है कि भारत के बल्लेबाज मोईन अली को बिल्कुल भी पढ़ नहीं पाए हैं। मोईन की गेंदों पर भारत के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं। मोईन ने पहले मैच में 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। तो दूसरे मैच में भी उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर युवराज सिंह का बड़ा विकेट हासिल किया था। साफ है मोईन को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हो रही है। दूसरे मैच में मोईन ने युवराज को लगातार परेशान किया था और अंतत: युवराज को आउट करने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं सिक्सर किंग युवराज की बात करें तो इस सीरीज में उन्होंने अब तक 13 गेंदों में 12 और 12 गेंदों में 4 ही रन बनाए हैं। ऐसे में तीसरे मैच में युवराज पर खुद को साबित करने का दबाव होगा। अब देखना होगा कि इस जंग में कौन बाजी मारेगा।