×

आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत ए की कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या

16-18 फरवरी तक मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले अभ्यास मैच के लिए ईशान किशन और शाहबाज नदीम भी टीम में चुने गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 1, 2017 11:04 AM IST

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रिषभ पंत को भी भारत ए टीम में जगह दी गई है।  © IANS
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रिषभ पंत को भी भारत ए टीम में जगह दी गई है। © IANS

भारतीय वनडे और टी20 टीम के सफल आलराउंडर हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है। 16 से 18 फरवरी तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत ए की अगुआई करेंगे। पांड्या को कप्तानी देने के साथ ही कई नए चेहरों को टीम में जगह दी गई है। इनमें से कई खिलाड़ियों को रणजी ट्राफी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते देखा गया था। इसमें गुजरात के प्रियांक पांचाल, सर्विसेज के बल्लेबाज जी राहुल सिंह हैं। पांचाल जहां इस रणजी सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वहीं राहुल ने ग्रुप सी में 72 से अधिक की औसत से 945 रन बनाए। मुंबई के अखिल हेरवाडकर और श्रेयस अय्यर को भी उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह दी गई है। ये भी पढ़ें: तीसरे और निर्णायक मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी रोमांचक टक्कर

झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी टीम में जगह दी गई है। किशन टीम में विकेटकीपर की भूमिका अदा करेंगे वहीं एक और विकेटकीपर रिषभ पंत केवल बल्लेबाज के तौर पर टीम में रहेंगे। मुंबई के एक और खिलाड़ी बाबा इंदरजीत को भी टीम में चुना गया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेले दस मैचों में 697 रन बनाए हैं। महाराष्ट्र के अंकित बावने ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 351 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अंकित के साथ बंगार के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा, दिल्ली के नवदीप सैनी और हैदराबाद के मोहम्मद सिराज को भी टीम में जगह दी गई है। इसके साथ झारखंड के बेहतरीन गेंदबाज शाहबाज नदीम, जिन्होंने इस रणजी सत्र में अधिकतम विकेट लिए हैं को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए चुना गया है। साथ ही ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी टीम में हैं। ये भी पढ़ें: गलती के लिए किसी अंपायर पर निशाना साधना सही नहीं: जो रूट

TRENDING NOW

भारत ए टीम इस प्रकार है: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अखिल हेरवादकर, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, रिषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज नदीम, कृष्णाप्पा गौतम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह और बाबा इंद्रजीत।