×

30 गज के घेरे के बाहर खड़े खिलाड़ी का धन्यवाद: आंद्रे रसेल

"30 गज के घेरे के बाहर खड़े खिलाड़ी का धन्यवाद। वह एक नए खिलाड़ी हैं, मैं उनका नाम भूल गया लेकिन बहुत बढ़िया। धन्यवाद।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Mar 28, 2019, 01:59 PM (IST)
Edited: Mar 28, 2019, 01:59 PM (IST)

पंजाब के खिलाफ बुधवार को कोलकाता की जीत में अहम योगदान देने वाले ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा अगर गेंद स्लॉट में होती है तो वह बड़ा शॉट मारने की कोशिश करते है। रसेल ने 17 गेंदों में 48 रन बनाकर ईडन गार्डन्स मैदान पर हुए मुकाबले में मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैच के बाद रसेल ने कहा, “आपको पता होना चाहिए कि आप क्या करना चाहते हैं। बल्लेबाजी के दौरान अगर गेंद स्लॉट में हुई, तो मैं बड़ा शॉट खेलता हूं। मैं कई सालों से ऐसा कर रहा हूं और यह काम भी कर रही है और मैं खुश हूं।”

पढ़ें:- कोलकाता की जीत में चमके रसेल, उथप्पा -राणा की शानदार बल्लेबाजी

हालांकि, रसेल की पारी शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें बेहतरीन यॉर्कर डालकर आउट कर दिया था, लेकिन उस समय पंजाब के केवल तीन खिलाड़ी 30 गज के अंदर थे जिसके कारण अंपायर ने नो बॉल का फैसला लिया।

रसेल ने कहा, “30 गज के घेरे के बाहर खड़े खिलाड़ी का धन्यवाद। वह एक नए खिलाड़ी हैं, मैं उनका नाम भूल गया लेकिन बहुत बढ़िया। धन्यवाद। जब मैं आउट हुआ..मैं सोच रहा था कि आज मैंने मौका गंवा दिया, लेकिन जब मैंने देखा कि डगआउट में सभी नो बॉल का इशारा कर रहे हैं तो मैंने सोचा कि भगवान यह फ्रंट फुट वाली नो बॉल हो और मुझे फ्री-हिट मिले। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि एक खिलाड़ी घेरे के बाहर है और मैंने उस मौके का लाभ उठाया। आपको हर रोज ऐसे मौके नहीं मिलते और इन मौकों का फायदा उठाना होता है।”

पढ़ें:- कप्तान दिनेश कार्तिक ने खराब फॉर्म से उबरने में की मदद- नितीश राणा

रसेल ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में भी दमदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

TRENDING NOW

कोलकाता का अगला मुकाबला दिल्ली से होगा।