महेंद्र सिंह धोनी सभी के लिए प्रेरणादायक कप्तान रहे हैं: अनिल कुंबले

बैंगलुरू टी20 मैच के बाद टीम इंडिया ने पूर्व कप्तान एम एस धोनी को फोटो फ्रेम भेंट कर शुक्रिया कहा।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - February 3, 2017 11:41 AM IST
टीम इंडिया के साथ महेंद्र सिंह धोनी Photo Courtesy: India Cricket Team Facebook page
टीम इंडिया के साथ महेंद्र सिंह धोनी Photo Courtesy: India Cricket Team Facebook page

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को जिस मुकाम तक पहुंचाया है वह काबिले तारीफ है। और अब जबकि धोनी कप्तान नहीं है तो टीम इंडिया ने उन्हें उनके इस योगदान के लिए शुक्रिया कहने का एक अनोखा तरीका अपनाया। बैंगलुरू में भारत ने इंग्लैंड को तीसरा और आखिरी टी20 मैच हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। इसके बाद सभी खिलाड़ियों समेत सभी सपोर्ट स्टॉफ ने धोनी को उनकी सफल कप्तानी के लिए सम्मानित किया। वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने धोनी को लकड़ी का एक फोटो फ्रेम दिया जिसमें चार सितारे जड़े हुए हैं जो कि 2007 टी20 विश्व कप, 2009 में टेस्ट में शीर्ष स्थान, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रतीक हैं। ये भी पढ़ें: मैं तीसरे स्थान पर खुलकर बल्लेबाजी करता हूं: सुरेश रैना

बैंगलुरु के होटल में हुए इस निजी कार्यक्रम में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टॉफ, कोच अनिल कुंबले और मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद भी उपस्थित थे। कुंबले ने इस समारोह में धोनी के योगदान को याद करते हुए कहा, “उन सभी दस सालों के लिए जिनमें धोनी ने अलग-अलग प्रारूपों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है, मैं सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की ओर उन्हें एक बेहतरीन और प्रेरणादायक कप्तान होने के लिए बधाई देता हूं। वह सभी सफलताएं और मुकाम जो आपने बतौर कप्तान हासिल किए हैं उसके लिए हम आपको कुछ ऐसा देना चाहते हैं जिसे देखकर आप खुश हों और जो हमेशा आपके घर में सुंदर से फ्रेम में रहे।” ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने पत्रकारों को महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में दिया जवाब

Powered By 

कुंबले का वक्तव्य समाप्त होने के बाद कप्तान कोहली ने पूरी टीम की ओर से धोनी को वह खूबसूरत फ्रेम किया। कप्तानी छोड़ने के बाद खेली पहली वनडे और टी20 सीरीज में धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने तीन वनडे मैचों में 165 रन बनाए वहीं तीन टी20 मैचों में उनका स्कोर 97 रहा।