×

विराट कोहली ने पत्रकारों को महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में दिया जवाब

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और निर्णायक टी20 मैच जीतने के बाद कोहली ने मीडिया को किया संबोधित, खराब प्रदर्शन को लेकर उठ रहे सवालों का किया सामना।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 2, 2017 12:02 PM IST

विराट कोहली © IANS
विराट कोहली © IANS

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को उनके सलामी बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन पर उठ रहे सवालों पर मीडिया को करारा जवाब दिया। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में के एल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाजी करने के लिए आकर सभी को चौंका दिया। पूरी टी20 सीरीज में कोहली ने सलामी बल्लेबाजी को संभाला हालांकि वह इसमें कुछ खास सफल नहीं रहे। तीन मैचों की टी20 सीरीज में कोहली ने केवल 52 रन बनाए। पहले मैच में उन्होंने 29 रन बनाए, वहीं दूसरे मैच में वह 21 रन पर आउट हो गए। तीसरे और निर्णायक वनडे में कोहली केवल 2 रन ही बना सके। ये भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20I सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया

इसी बात को लेकर मीडिया उन्हें निशाना बनाना चाह रही थी लेकिन कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में जवाब दिया। भारत के कप्तान ने कहा, “आईपीएल में मैंने सलामी बल्लेबाजी की थी और वहां मैंने चार शतक लगाए थे लेकिन तब आप लोगों ने कुछ नहीं कहा था। अभी मैच में रन नहीं बने तो परेशानी हो गई। दूसरों पर भी ध्यान दें, सब मैं ही कर लूंगा तो वो क्या करेंगे। अगर मैं 70 रन बना देता दो मैचों में तो आप मुझसे ये सवाल नहीं पूछते। दूसरों को भी मौका दीजिए, यह सीरीज हमारे लिए काफी अच्छी रही है और मैं इससे काफी खुश हूं।” ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी20I: युजवेंद्र चहल के 6/25 व अन्य हाईलाइट्स

TRENDING NOW

विराट कोहली का यह अंदाज देखकर यकीनन आपको धोनी की याद आ गई होगी। भारत ने आखिरी टी20 मैच में मेहमान टीम को 75 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। इसी के साथ इंग्लैंड का भारत दौरा भी समाप्त हो गया। अब भारतीय टीम को पहले बांग्लादेश के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।