×

मैं तीसरे स्थान पर खुलकर बल्लेबाजी करता हूं: सुरेश रैना

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टी20 में रैना ने 63 रनों की पारी खेली, महेंद्र सिंह धोनी के साथ साझेदारी को बताया अहम।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 2, 2017 12:19 PM IST

सुरेश रैना  © Getty Images
सुरेश रैना © Getty Images

बैंगलुरु में खेले गए आखिरी और निर्णायक टी20 मैच में टीम इंडिया ने 75 रनों से जीत हासिल कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस मैच के नायक रहे गेंदबाज युजवेंद्र चहल लेकिन उनके साथ ही सुरेश रैना ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया। रैना ने बल्लेबाजी के साथ साथ क्षेत्ररक्षण में भी योगदान दिया। रैना ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 45 गेदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही उन्होंने दो अहम कैच भी पकड़े। जिसमें से बेन स्टोक्स का कैच तो उन्होंने सीमा रेखा के पास इतनी सफाई से लिया कि अंपायर समेत सभी हैरान रह गए। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने मीडिया को महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में दिया जवाब

मैच जीतने के बाद बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए रैना ने अपनी छह ओवरों की योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ” मैं केवल सकारात्मक रहना चाहता था, विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था। लेकिन जब आपके पास इतना बढ़िया बल्लेबाजी क्रम हो तो आपको बस अच्छी शुरुआत चाहिए होती है। मैं पहले छह ओवरों में संभलकर खेलना चाहता था और उसके बाद मैंने के एल राहुल के साथ पारी को आगे बढ़ाया।” विराट कोहली के सलामी बल्लेबाजी करने के बाद रैना को तीसरे स्थान पर खेलने का मौका मिला। उनका मानना है कि तीसरे स्थान पर उन्हें अपने स्वाभाविक शॉट खेलने की काफी स्वतंत्रता मिलती है। साथ ही महेंद्र सिह धोनी के बारे में रैना ने कहा, “धोनी भाई मेरे खेल को समझते हैं और मुझे ज्यादा गेदें खेलने का मौका देते है। जब मैं कोई गलती करता हूं तो वह मुझे समझाते भी हैं। उनके साथ साझेदारी हमेशा ही बढ़िया होती है। इस पिच पर 200 का स्कोर सही रहा।” ये भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20I सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया

TRENDING NOW

क्रिकेट जगत के बेहतरीन फील्डर रैना ने इस पक्ष के महत्व पर भी बात की। रैना ने कहा, “हर मैच में फील्डिंग काफी अहम होती है, आपको टी20 प्रारुप में रन आउट और कैच आउट के कई मौके मिलते हैं। जब भी दो-चार खाली गेंदे जाती है तो आपको इस तरह के मौकों के लिए  तैयार रहना पड़ता है, खासकर कि सीमा रेखा पर खड़े खिलाड़ी को।” रैना इस सीरीज के साथ टीम में वापसी कर रहे हैं और अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की कर ली है।