×

टी-20 विश्व कप के लिये आशीष नेहरा ने चुनी भारतीय टीम, प्रमुख तेज गेंदबाज को किया बाहर

आशीष नेहरा ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में चार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को जगह दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Sep 10, 2022, 03:15 PM (IST)
Edited: Sep 10, 2022, 03:17 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. मगर उससे पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टी-20 विश्व कप के लिये टीम चुन ली है. आशीष नेहरा की 15 सदस्यीय इस टीम में तेज गेंदबाज मो. शमी को जगह नहीं दी गई है.

आशीष नेहरा का कहना है कि मो. शमी टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं, इसलिये वह चयनकर्ताओं की पसंद नहीं बन पायेंगे.आशीष नेहरा ने इस टीम में चार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है.  नेहरा ने स्पिनर्स के रूप में रविंद्र जडेजा के साथ युजवेंद्र चहल और आर. अश्विन को भी टीम में रखा है. नेहरा के मुताबिक ना सिर्फ चहल और जडेजा, बल्कि रविचंद्रन अश्विन भी टी-20 वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.

वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो नेहरा की 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली टॉप ऑर्डर का क्रम संभालेंगे, वहीं मध्यक्रम में सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हूडा और दिनेश कार्तिक पर जिम्मेवारी होगी.

TRENDING NOW

आशीष नेहरा की 15 सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हूडा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह