'हमारे साथ बेवफाई हुई वर्ना एशिया कप फाइनल हम ही खेलते'
अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने कहा, मैं तो पक्का था कि फाइनल हम ही खेलेंगे।
भारतीय टीम के साथ एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम ने मुकाबला टाई किया और सम्मान के साथ विदाई ली। टीम सुपर फोर से पहले दो मैच हार गई थी जिसकी वजह से भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले के नजीता का कोई मतलब नहीं रह गया था।
अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी को लेकर बात करते हुए कहा, उनकी टीम फाइनल में पहुंचने के लायक थी। उन्होंने कहा कि दुबई में मैच ना होने की वजह से अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी।
भारत के खिलाफ खेले मुकाबले के बाद मीडिया के बात करते हुए असगर ने टीम को दुबई में मैच नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ”मैं तो पक्का था कि फाइनल हम ही खेलेंगे। मुझे पता था जो कंडीशन दुबई की है हमारे मुताबिक है। दुबई में जितना हमने खेला है, किसी और टीम ने नहीं खेला होगा। हमारे साथ हार्ड लक ये हुआ कि यहां मुकाबले नहीं हुए। अगर इस ट्रैक पर हमारा मैच होता तो मैं आपको पक्का बताता हूं, फाइनल हम ही खेल रहे होते।”
आगे उन्होंने कहा, ”ये हमारे साथ थोड़ी सी बेवफाई हुई है। जिस तरह हमारे गेंदबाज हैं और जैसी अबुधाबी की पिच थी, वो हमारे उल्टा थी। फिर भी हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस बार अगानिस्तान सिर्फ खेलने नहीं कुछ करके आई है। यह हमने करके बता दिया। अनुभव की वजह से थोड़ी कमी रह गए लेकिन हमने इस एशिया कप से बहुत कुछ सीखा है। अगली बार हमारा प्रदर्शन इससे बेस्ट होगा।”