×

अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा- MS को मार पड़ी, हमने बहुत इंज्वॉय किया

मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अफसोस जाहिर किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 26, 2018 1:48 PM IST

एशिया कप में अफगानिस्तान ने मंगलवार को भारतीय टीम के साथ खेले गए मुकाबले को टाई कराने में कामयाबी हासिल की। इस मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अफसोस जाहिर किया।

भारत के खिलाफ एशिया कप का मुकाबला टाई करने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने मीडिया से बात की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए कहा- ”हम बहुत इंज्वॉय कर रहे थे, मेरे ख्याल में एमएस ने इंज्वॉय नहीं किया होगा क्योंकि उसको मार पड़ रही थी उधर। तो हमने बहुत इंज्वॉय किया”

भारत के खिलाफ खेले गए सुपर फोर के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम के ओपनर और महेंद्र सिंह धोनी के फैन मोहम्मद शहजाद ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। 124 रन की पारी खेल उन्होंने टीम को 252 के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।

TRENDING NOW

अफगानिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही केएल राहुल और अंबाती रायडू ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़ डाले। इसके बाद विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ की मैच आखिरी ओवर में पहुंच गया। टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आखिरी दो गेंद पर एक रन बनाने की दरकार थी लेकिन वह कैच आउट हो गए और अफगानिस्तान मैच टाई करने में कामयाब हो गया।