×

भारतीय टीम के साथ टाई भी जीत के बराबर : असगर अफगान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान का कहना है कि भारत जैसी मजबूत टीम के साथ टाई मैच भी ड्रॉ के बराबर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 26, 2018 2:11 PM IST

एशिया कप में ग्रुप मुकाबलों में श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीम को हराने के बाद अफगानिस्तान ने भारतीय टीम के साथ सुपर फोर का मुकाबला टाई किया। टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं।

अफगानिस्तान की टीम ने मंगलवार को भारतीय दर्शकों को एक समय के लिए डरा दिया था। टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने भारतीय टीम को हार के करीब ला दिया था। रविंद्र जडेजा ने भारत के उपर से हार का संकट टाला।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान का कहना है कि भारत जैसी मजबूत टीम के साथ टाई मैच भी ड्रॉ के बराबर है।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात को एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच टाई पर समाप्त हुआ। हालांकि, अफगानिस्तान को बाहर होना पड़ा।

इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ।

मैच के बाद एक बयान में कप्तान अफगान ने कहा, “हमारे लिए इस मैच की विकेट अच्छी थी क्योंकि यह स्पिन विकेट थी। खासकर शहजाद के लिए यह विकेट सबसे सही थी। हमारे स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारत जैसी टीम के साथ टाई मैच का मतलब ही जीत है।”

अफगान ने कहा, “भारतीय टीम आमतौर पर आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर लेती है। इस प्रकार के मैच प्रशंसकों के लिए भी अच्छे होते हैं।”

TRENDING NOW

एजेंसी न्यूज